Rajasthan: बूंदी जिला पुलिस ने कापरेन में 19 अक्टूबर की रात को हुई लाखों की लूट और डकैती में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कर मध्य प्रदेश के चार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें गिरोह का सरगना भी शामिल है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले में थाना टाण्डा क्षेत्र निवासी बदमाश भिसन सिंह (23), पिंटू भील (25), अनिल भील और शेरू भील (23) को गिरफ्तार किया है. थाना एरोड्रम इंदौर में डकैती के दो प्रकरणों में डेढ़ साल से फरार सरगना भिसन सिंह पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
पुलिस ने किया 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण
एसपी यादव ने बताया कि थाना कापरेन निवासी दीपक बागड़ा के घर घुसे चार बदमाशों द्वारा हथियार की नोक पर लाखों के जेवरात और हजारों नगद रुपये लूट लिए गए थे. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने राजस्थान और बाहर के राज्यों के दो दर्जन से अधिक बदमाशों से पूछताछ की. 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर लगभग 60 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की. पुलिस ने अपराधियों के गांव में रेलवे मजदूरों का वेश बनाकर 20 दिन तक लगातार कैंप कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
चोरी और डकैती में इन जगहों को बनाया निशाना
गिरफ्तार बदमाशों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में कापरेन थाना क्षेत्र की दो वारदातों, थाना लाखेरी की एक, थाना निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ की एक, विजयनगर की चार वारदातों, भीलवाड़ा के हमीरपुर रोड और स्वरूपगंज फाटक के पास, टोंक की एक, महाराष्ट्र के वर्धा, चन्द्रापुर, अमरावती, सोलाहपुर, कर्नाटक के गुलमर्ग और गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट और मोरबी की एक-एक वारदात का खुलासा हुआ.जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पूरी टीम को नगद राशि के साथ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है.
पहले मकानों की ठीक से रैकी, उसके बाद चोरी, नहीं करते थे मोबाइल का प्रयोग
ये बदमाश पूरे देश भर में चोरी, नकबजनी, डकैती करने के शातिर अपराधी है. ये चोरी, नकबजनी करने से पहले रोड से दूर सूने और सुनसान मकानों की रैकी करते थे. रैकी करने के बाद मध्यरात्रि के समय करीबन 1 से 3 बजे के बीच मकानों में घुसकर चोरी करते थे. किसी के जगने पर उसे बन्धक बनाकर चोरी, लुट, डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी वारदात के समय मोबाइल का उपयोग भी नहीं करते थे.
डकैतों ने दी धमकी चुपचाप बैठ जा वरना गोली मार देंगे
फरियादी दीपक बागड़ा निवासी शिवनगर ने थाना कापरेन में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरा मकान रिद्धी सिद्धी कॉलोनी शिव नगर में स्थित है. रात 2.30 बजे के करीब मेरे मकान में 4 व्यक्ति ऊपर की बालकनी में चढ़कर खिडकी की ग्रिल तोडकर अन्दर घुस गए. उन्होंने मेरे मकान की गोदरेज आलमारी का ताला तोड़ा तो मेरी नींद खुल गई. मैनें देखा कि मेरे सामने दो व्यक्ति धारदार हथियार और सरिया लेकर खड़े वहीं दो व्यक्ति मकान में गोदरेज के सामान बिखेर रहे थे.मेरी नींद खुलते ही सामने खड़े डकैतों ने मुझे धमकी दी कि चुपचाप बैठ जा वरना गोली मार देंगे.
आवाज सुनकर मेरी पत्नी किरन भी जाग गई. उन्होंने हम दोनों पति- पत्नी के ऊपर हथियार रख दिया, और कमरे में आलमारी में रखा सुटकेस ले लिया. डकैतों ने हमसे पूछा कि सोने और चांदी के सामान कहां रखे हैं. मैंने सोने की चेन पहन रखी थी, उसको भी छीन लिया. मेरी पत्नी ने भी सोने की चैन और कान के टॉप्स पहन रखे थे, जो बदमाशों ने खुलवा लिए. वो जो सुटकेस लेकर गए उसमें 57 हजार रुपए नकदी , सोने के आभूषण, गले का हार, चिक सेट, चार चुड़ी, दो पाटला, दो सिक्का, चार चेन, दो मंगलसूत्र, सात अंगुठी, चार जोड़ी कान की बाली, एक टीका, दो नथ और चांदी की कुल 24 पायल रखी थी. जिन्हें वो ले गए. इतना ही नहीं मेरे मोबाइल की सिम निकाल गए.