Rajasthan News: राजस्थान में गेगल टोल पर अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को विरोध जताने पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने डंडे बरसाए. आरएलपी के कार्यकर्ता गेगल टोल प्लाजा को टोल मुक्त करने के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ा. पुलिस से बचते हुए कार्यकर्ता खेतों में भागते दिखे. कुछ प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.


इन मांगों लेकर किया प्रदर्शन


आरएलपी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गेगल टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे को टोल मुक्त करने, हाईवे पर गड्ढों को सही करने, टोल की बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से कम करने, टोल प्लाजा मैनेजर को हटाने, क्षेत्र के 80 फीसदी लोगों को टोल प्लाजा पर रोजगार सुनिश्चित करने, सड़क के बीच लगाई गई ग्रीन कॉरिडोर के पानी के अभाव में पौधे सूखने पर उनकी देखभाल किए जाने, टोल रोड पर लाइट और एसओएस नंबर, अन्य आपातकालीन सेवाओं के नंबर युक्त रेडियम बोर्ड की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की.


Bharatpur: दबंग से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, किया हाई वोल्टेज ड्रामा, हुआ हैरान करने वाला खुलासा


हाईवे पर लगा लंबा जाम


प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित होने लगा. इस पर पुलिस प्रशासन ने समझाइश की लेकिन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा. जाम बढ़ने पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाकर आरएलपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. पुलिस की लाठी से बचने के लिए कार्यकर्ता खेतों की ओर दौड़ते दिखाई दिए.


प्रदर्शन से पहले दिया था ज्ञापन


ब्यावर और गेगल टोल के बीच लंबे समय से सड़क और टोल चालू है लेकिन अभी भी सड़क के दोनों तरफ उचित वृक्षारोपण और सड़क के मध्य पशुरक्षक जाली नहीं लगाई गई. आरोप है कि सड़क का सही तरीके से निर्माण भी नहीं हुआ है. इस कार्य को तत्काल शुरू किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गत 23 मई को आरएलपी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था.


इन मांगों पर जिला प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की. सुनवाई नहीं होने से आसपास के ग्रामीणों सहित आरएलपी कार्यकर्ता सोमवार को एक बार फिर धरना प्रदर्शन के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ गेगल टोल पर पहुंचे और विरोध जाहिर करने लगे.


सांसद ने सरकार पर लगाए आरोप


आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गेगल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल कंपनी मनमाफिक रूप से नियम विरुद्ध टोल वसूली कर रही है. अवैध टोल वसूली से आस-पास के गांवों के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.


विगत दिनों इन समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन टोल कंपनी और स्थानीय प्रशासन ने दिया था. इसके बावजूद कोई हल नहीं निकाला गया. सत्ता पक्ष के कई मंत्री और विधायक टोल प्लाजाओं की ठेकेदारी करने में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Beawar News: ब्यावर नगर परिषद में काबिज बीजेपी के खेमे में सब कुछ ठीक नहीं, आई है ये खबर