Rajasthan Smuggling: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तस्करों की नकेल कसने के लिए पुलिस (Police) भी लगातार कार्रवाई कर रही है. मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. टीम की सूचना पर 416 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. मादक पदार्थ 2 लग्जरी गाड़ियों में रखकर सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई कर गाड़ियों को भी जब्त कर है.


फरार हुए तस्कर 
डांगियावास थाना पुलिस में डीएसपी पूर्व के साथ संयुक्त कार्रवाई में रविवार रात की गई कार्रवाई में 2 गाड़ियों में सप्लाई हो रहा 416 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया. दरअसल, सूचना मिलते ही पुलिस थाना डांगियावास की तरफ से नाकाबंदी की गई और एक गाड़ी को तस्कर बीसलपुर मंडे से बिसलपुर गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर छोड़कर खेतों में भाग गए. वाहन की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 215 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद हुआ. वहीं, पकड़े जाने के डर से तस्कर दूसरी गाड़ी जयपुर हाईवे के पास छोड़कर खेतों में भाग गए. पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.


पुलिस को मिली सूचना 
डीएसटी टीम के पुखराज को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ डोडा पोस्त भारी मात्रा में सप्लाई होने के लिए जोधपुर शहर की तरफ 2 लग्जरी गाड़ियों में आ रहा है. मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए सूचना को कन्हैयालाल थाना अधिकारी पुलिस थाना डागियावास को अवगत करवाया गया. पुलिस थाना डागियावास की तरफ से नाकाबंदी कि गई तो एक गाड़ी को तस्कर बिसलपुर गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर छोड़कर खेतों में भाग गए. इस दौरान दूसरी गाड़ी से 200 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. फरार हुए नामजद तस्कर रमेश और विष्णु निवासी डोली के बारे में मिले अहम सुराग के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: महिला अधिकारी ने BJP के पूर्व नेता पर लगाया रेप का आरोप, जानें- अधिकारियों पर क्यों गिरी गाज  


Rajasthan: 7 मंजिला होटल की छत से मॉडल ने लगाई मौत की छलांग, 'शुक्र' है इस वजह से बच गई जान