Constable Recruitment Exam 2022:  राजस्थान पुलिस में 4588 पदों के लिए हो रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam 2022)  का आयोजन शुक्रवार यानी आज से हो रहा है. 13 मई से 16 मई तक होने वाली इस परीक्षा में 18 लाख 86 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.  प्रदेश में परीक्षा के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो पारी में परीक्षा होगी. पहली पारी सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए केंद्रों पर सभी तैयारियां व सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए हैं. परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था, बॉयोमेट्रिक उपस्थिति, पेयजल व हवा रोशनी सहित छाया की भी व्यवस्था रहेगी.



सरकार ने दी मुफ्त सफर की सौगात
राजस्थान की गहलोत सरकार ने रीट, पटवारी व आरएएस की परीक्षा के बाद कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए भी परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी है. वहीं, परीक्षाओं के कारण रोडवेज बसों में यात्री भार बढ़ गया है. परीक्षार्थी दो दिन पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए यात्रा करने लगे थे. वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दी. परीक्षार्थी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, टोंक, नागौर, बीकानेर सहित अन्य जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए आतुर दिखाई दिए. रोडवेज के अलावा निजी बसों से भी परीक्षार्थी केंद्र तक पहुंचने के लिए प्राइवेट बसों में बैठे दिखाई दिए.

सामान्य यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बढ़े यात्री भार के कारण रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले आम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. यह हालात आगामी 4-5 दिनों तक बने रहेंगे. रोडवेज बस स्टैंड पर पहले से ही जयपुर, अजमेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित अन्य मार्गों पर यात्रियों का भार अधिक होता है. इस बीच पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए बढ़े परीक्षार्थियों के भार से आम यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है.

बस स्टैंड पर लगाई हेल्प डेस्क
परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों की मदद व सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन ने रोडवेज बस स्टैंड पर एक हेल्प डेस्क लगाई है. डेस्क पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र, केंद्र तक आने-जाने के साधन, शहर में ठहरने के लिए मौजूद होटल, धर्मशालाएं, खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट, ढाबे और इंदिरा रसोई आदि की जानकारी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Congress Chintan Shivir: कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल पार्टी के चिंतन शिविर में नहीं होंगे शामिल? जानें- पूरी खबर


Rajasthan Weather Forecast: भीषण गर्मी में तप रहा है राजस्थान, तापमान पहुंचा 48 के पार, जानें - मौसम का पूरा अपडेट