Rajasthan Police Recruitment: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कांस्टेबल (Constable) और गृह रक्षा विभाग में आरक्षी और मुख्य आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं. कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए है.
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4588 व गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी व आरक्षी के 141 पदों पर भर्ती हेतु 13, 14, 15 व 16 मई 2022 को प्रतिदिन दो पारियों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर वेबसाइट http://recruitment2.rajastan.gov.in से अपने एक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इन तारीखों में जारी होगा एडमिट कार्ड
एसपी डॉ सिंह ने बताया कि 13 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र 7 मई, 14 मई की परीक्षा के 8 मई, 15 मई की परीक्षा के 9 मई एवं 16 मई की परीक्षा के ई प्रवेश पत्र 10 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे. बता दें कि बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 को शुरू हुई थी और 03 दिसंबर 2021 तक चली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4588 पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
पिछले दिनों जारी हुआ था डिस्ट्रिक्ट लोकेशन का लिंक
राजस्थान पुलिस ने राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2021-22 के लिए डिस्ट्रिक्ट लोकेशन लिंक भी एक्टिव कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान पुलिस की ये परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने जिले की लोकेशन चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना है.