Rajasthan Police Constable Bharti Exam 2022: राजस्थान में सूरज का ताप लगातार बढ़ता जा रहा है. किसी भी जिले में 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान नहीं है. गर्मी दूर करने के लिए लोग कई तरह से अलग-अलग जतन कर रहे हैं. शुक्रवार से प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई. उदयपुर में परीक्षा समाप्त होने के बाद बीच सड़क का नजारा देखकर राहगीर चौंक गए. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बीच चौराहे पर ही नहाना शुरू कर दिया. शहरवासियों ने अभ्यर्थियों के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाया. 


फुहारों के नीचे बैठे भविष्य के कांस्टेबल


हुआ यूं कि कई अभ्यर्थी परीक्षा देकर घर जाने के लिए निकले थे. उदयपुर के उदियापोल चौराहा पहुंचने पर एक गार्डन मिला. कांग्रेस के चिंतन शिविर को देखते हुए गार्डन का मरम्मत करवाकर फुंवरे चलवाए गए हैं. गर्मी ज्यादा होने के कारण एक या दो अभ्यर्थी गार्डन में पहुंचे और कपड़े खोलकर फुहारों के नीचे बैठ गए. उनको देखकर अन्य अभ्यर्थी भी गार्डन में पहुंचे गए और गर्मी से राहत पाने के लिए नहाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई जबकि चौराहे के बीच बने इस छोटे गार्डन में कोई नहीं जाता है. कुछ समय बाद शिकायत हुई तो चौराहे पर खड़े कांस्टेबल्स ने भविष्य के कांस्टेबल को गार्डन से हटाया. अभ्यर्थी नहाने में साबुन और शैम्पू का प्रयोग कर रहे थे. गंदगी को देखते हुए शिकायत हुई थी. बाद में कुछ देर के लिए फुहारों को बंद भी किया गया.


Rajasthan: महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को रेप केस से बचाने में जुटे मंत्री, बोले जांच में सामने आ जाएगी सच्चाई


15 मई तक दो पालियों में होगी परीक्षा


बता दें कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार से उदयपुर शहर के 26 परीक्षा केंद्रों पर हुई है और अब 15 मई तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. परीक्षा में 88368 अभ्यर्थी शामिल होंगे. रोजाना औसत 29456 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे. जिलों से करीब 12 हजार अभ्यर्थी गुरुवार मध्यरात्रि 12 बजे तक उदयपुर पहुंच गए थे. दूसरी पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी शुक्रवार दोपहर तक पहुंचे. परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और वीडियोग्राफी भी होगी. पहले दिन उदयपुर के अभ्यर्थियों को 6 बसों से डूंगरपुर, 4 बसों से जयपुर, 4 से बांसवाड़ा, 2 बसों से जोधपुर, 2 बसों से अजमेर भेजा गया. किसी अभ्यर्थी को बस संबंधी जानकारी या असुविधा होने की स्थिति में कंट्रोल रूम का 8949337629 नंबर जारी किया गया है.


Rajasthan Wildlife Census: राजस्थान में दो साल बाद 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर होगी वन्य जीवों की गणना, कुनबा बढ़ने की उम्मीद