Kota Road Accident News: राजस्थान के कोटा में सोमवार (16 सितंबर) को घोड़े से टकराने के बाद एक कार के गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में राजस्थान पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.


पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना स्टेट हाईवे- 52 पर सोमवार की सुबह करीब चार बजे हुई. इस हादसे में जान गंवाने वाले राजस्थान पुलिस के जवान डालचंद गुर्जर (40) छुट्टी के बाद सांगोद थाने में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे.


मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि एक घोड़े से टकराने के बाद डालचंद गुर्जर की कार खाई में गिर गयी. उन्होंने कहा कि घोड़े को किसी अन्य अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि भरतपुर जिले के वीर कस्बे के रहने वाले डालचंद गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. 


अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है. 


पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि मृतक के शव का आज सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.


ये भी पढ़ें: तय मार्ग बदलने पर बवाल, राजस्थान के इस जिले में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा