राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जल्द ही घोषित होने की पूरी संभावना है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी हो वे जारी होने के बाद राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान पुलिस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - police.rajasthan.gov.in


कुछ समय पहले इस परीक्षा की आंसर-की जारी हो चुकी है जिन पर कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगा गया था. ऑब्जेक्शन आने के बाद जरूरत के अनुसार बदलाव करके फाइनल आंसर की जारी की गई थी. अब रिजल्ट का इंतजार है.


इस बार बदले थे तीन प्रश्न –


आंसर-की जारी होने के बाद अक्सर कैंडिडेट्स प्रश्नों पर आपत्ति करते हैं पर जैसी आपत्ति इस बार हुई उस पर बोर्ड को एक्ट करते हुए तीन सवालों में बदलाव करना पड़ा.


तीन उत्तर गलत थे जिन्हें सुधारकर बाद में नई आंसर-की जारी की गई थी. इसी के आधार पर अब रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • जारी होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी police.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो Rajasthan Police Constable Result 2021.

  • इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर कैंडिडेट्स को अपने डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालने के बाद लॉगइन का बटन दबाएं और रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन