Chittorgarh Latest News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार (9 दिसंबर) की शाम एक कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर एक महिला कॉन्स्टेबल को गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि घटना बेगूं थाने के पास हुई और महिला कॉन्स्टेबल पूनम थाने के पास किराए के मकान में रहती हैं. उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल सियाराम उसके घर पहुंचा और सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला दी. गोली महिला के सीने में लगी और इसके कुछ देर बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.


दोनों की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सुधीर जोशी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाला आरोपी कॉन्स्टेबल सियाराम बूंदी का रहने वाला है और फिलहाल बेगूं थाने में तैनात था, जबकि महिला कॉन्स्टेबल पूनम दौसा जिले की रहने वाली है.


बेगूं एसएचओ रविन्द्र सिंह ने बताया सियाराम अभी बेगूं डीएसपी का गनमैन है. आम तौर पर ड्यूटी के बाद गन थाने में जमा कराकर घर जाता था, लेकिन सोमवार को वह रोल कॉल के बाद पिस्टल भी साथ ले गया. कुछ देर में ही उसने पूनम को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. गोली लगने से घायल दोनों कॉन्स्टेबल सियाराम और पूनम एक ही बैच 2023 के हैं. वे दोनों ही प्रोबेशन पीरियड में बेगूं में साथ हैं और अविवाहित हैं. एसएचओ ने दोनों के परिवार को भी सूचित करते हुए जानकारी मांगी है.



ये भी पढ़ें- राजस्थान के RBM अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हुआ विवाद, डॉक्टर ने पेशेंट को जड़ा थप्पड़