'ज्यादा रेस्ट से तबीयत खराब हो जाएगी', छुट्टी मिलने से परेशान कांस्टेबल ने थाना प्रभारी से लगाई गुहार
Rajasthan Police: राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा के आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में धीरे-धीरे साप्ताहिक अवकाश लागू करने की मुहिम पर काम जारी है.
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस हर वक्त कानून व्यवस्था को संभालने और लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद खड़ी नजर आती है. त्यौहार और पर्व के अवसर पर उनकी ड्यूटी और ज्यादा हार्ड हो जाती है. ऐसे में कभी आपने सोचा कि पुलिस को साप्ताहिक अवकाश भी मिल सकता है. ऐसा नहीं है, सच यह है कि राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा के आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में धीरे-धीरे साप्ताहिक अवकाश लागू करने की मुहिम पर काम जारी है.
दूसरी तरफ साप्ताहिक अवकाश मिलने पर उदयपुर में तैनात एक कांस्टेबल का तंज भरा वायरल पत्र चौंकाने वाला है. अपने पत्र के जरि कांस्टेबल ने साप्ताहिक अवकाश निरस्त करने की मांग की है. है न चौकाने वाली बात. जब साप्ताहिक अवकाश मिल रहा है तो कांस्टेबल की ओर से इस तरह का बयान देना सही नहीं कहा जा सकता. आइए, हम आपको बताते हैं कि उदयपुर में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने अपने पत्र में क्या लिखा है.
कांस्टेबल का वायरल लेटर
कांस्टेबल ने साप्ताहिक अवकाश निरस्त करने के लिए पत्र सूरजपोल थाने में तैनात कांस्टेबल समय सिंह ने लिखा है. कांस्टेबल ने पत्र सूरजपोल थानाधिकारी (SHO) को लिखा है. पत्र में कांस्टेबल ने लिखा है कि मुझे साप्ताहिक रेस्ट नहीं चाहिए. मेरी सिग्मा-2 ड्यूटी सुबह 8 बजे से देर शाम 8 बजे तक रहती है. मुझे 12 घंटे का रेस्ट ड्यूटी करने के बाद मिल रहा है. इससे ज्यादा रेस्ट लेने से मेरा शरीर खराब हो सकता है. अन्य बीमारी लगने का डर रहता है.
'छुट्टी नुकसान देने वाली'
कांस्टेबल समय सिंह ने 21 जनवरी को अपने पत्र में बताया है कि मेरे कमर में डिस्क प्रॉब्लम भी है. साल 1999 से लगातार यह समस्या बनी हुई है. इससे ज्यादा रेस्ट या हार्ड वर्क डयूटी भी हानिकारक हो सकती है, इसलिए श्रीमान से करबद्ध निवेदन है कि मेरी समस्या को देखते हुए मेरा साप्ताहिक रेस्ट बंद कर दें. आपका सदैव आभारी रहूंगा.
एसपी को कोई जानकारी नहीं
उदयपुर एसपी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि जाब्ते का साप्ताहिक अवकाश लागू कर दिया गया है. मुझे कांस्टेबल के वायरल पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दे कि डीजीपी उमेश मिश्रा के आदेश के बाद उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने भी साप्ताहिक अवकाश लागू करने के आदेश दिए थे. इसके बाद लगातार संभाग के जिलों में कांस्टेबल का साप्ताहिक अवकाश चल रहा है.
यह भी पढ़ें: