Rajasthan Crime News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नालोट में कुछ अज्ञात बदमाश घर में अकेली सो रही एक महिला पर जलता हुआ कोयला डालकर फरार हो गए. इस घटना में महिला का चेहरा झुलस गया. वहीं अब इस मामले में पीड़िता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अब तक कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा है.


कई थानों में पहुंची फाइल
दरअसल नालोट निवासी महिला ने बताया कि मध्यरात्रि में घर पर टीन शेड के कच्चे मकान होने के चलते किसी तरह का दरवाजा नहीं है. उन्होंने बताया कि वे जब घर में अकेली सो रहीं थी, तब उन पर बदमाश जलता हुआ कोयला डालकर फरार हो गए. वहीं घटना के कई दिन बाद भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस मामले की जांच एक थाने से दूसरे थाने एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास पहुंच चुकी है.


एसपी से भी की शिकायत 
वहीं इस मामले की जांच कावट की चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह को सौंपी गई, लेकिन आरोप है कि मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर पीड़िता ने 9 मई 2022 को सीकर एसपी के यहां उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच नीमकाथाना कोतवाली पुलिस थाने को सौंप दी, लेकिन महिला को नीमकाथाना भी मामला पहुंचने के बाद भी न्याय नहीं मिला.


'शक के बावजूद कार्रवाई नहीं'
पीड़िता का आरोप है कि पहले थोई पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. एसपी को शिकायत की तो मामले की जांच नीमकाथाना कोतवाली पुलिस तक पहुंची, लेकिन महीने का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी उसे अभी तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है. फिलहाल महिला का इलाज श्रीमाधोपुर में चिकित्सक के पास चल रहा है. महिला का आरोप यह है भी है कि जिन आरोपियों पर शक है उसके बारे में पुलिस को बता दिया, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोई जहमत नहीं उठाई.


ये भी पढ़ें


Ajmer News: एमडीएस यूनवर्सिटी में कैंपस कोर्स के लिए जल्द शुरू होगा एडमिशन, स्टूडेंट्स ऐसे कर सकेंगे अप्लाई


Rajasthan News: राजस्थान को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन रूट्स के यात्रियों को होगी आसानी, जानें डिटेल्स