Jodhpur News: राजस्थान में लगातार पुलिस विभाग के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जोधपुर रेंज,(IG) जयनारायण शेर ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा एम.एन. दिनेश के पर्यवेक्षण में जोधपुर रेंज के जिले जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालोर सिरोही एवं जैसलमेर में अपराधियों की धरपकड़ का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया.


अल सुबह पुलिस ने कसा अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्यवाही की हैं.  ऑपरेशन शिकंजा के तहत जोधपुर रेंज में 1498 पुलिसकर्मियों की 358 टीमों ने 1028 स्थानों पर दबिश देकर 416 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर रेंज,(IG) जयनारायण शेर ने बताया कि रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों, वृतवार एवं थानावार अपराधियों की सूचीयां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिये अलग अलग टीमों का गठन किया गया. समस्त पुलिस अधीक्षकों से वांछित अपराधियों की सूची एवं दबिश टीम तथा दबिश स्थान चिन्हित कर उन्हे अंतिम रूप दिया गया एवं समन्वय स्थापित करते हुए. ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही की गई.


416 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार    
इस विशेष अभियान में ज्यादातर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रहने के लिए पाबन्द किया गया, थानाधिकारी, पुलिस लाईन जाब्ता आदि सभी को शामिल किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ कर एक साथ टीमों को रवाना किया गया. इलाके एवं आसूचना के आधार पर सभी टीमों द्वारा एक साथ सुबह 4 बजे दबिशे दी गयी. ऑपरेशन के दौरान रेंज के सभी जिलों में 1498 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 351 टीमों ने कुल 1028 स्थानों पर दबिश देकर कुल 416 वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. 


2 हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार 
इनमें रेंज के कुल 66 स्थाई वारंटियों / उद्घोषित अपराधी / 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधियों, कुल 34 अभियुक्तों को एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट के पेंडिंग प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया. रेंज में कुल 2 हार्डकोर अपराधी जिला जैसलमेर के कमरुद्दीन उर्फ कमू खां पुत्र शफी मोहम्मद निवासी गोमठ पुलिस थाना पोकरण एवं राधेश्याम पुत्र पांचाराम हरिजन निवासी वार्ड नम्बर 9 पुलिस थाना पोकरण को गिरफ्तार किया गया. 95 ऐसे अपराधी पकड़े गये जो जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित थे.


अवैध शराब माफिया पर भी हई कार्यवाही    
214 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध इंसदादी कार्यवाही की गयी. अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज किये जाकर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 1 पिस्टल, 3 बन्दूक एवं 1 खाली कारतूस बरामद किये गये. अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध 33 प्रकरण दर्ज किये जाकर 31 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 935 पव्वे देशी शराब, 668 बीयर बोतल एवं 61 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गयी.


ये भी पढ़ें: Udaipur: यहां दुल्हन को गोद में उठाकर दूल्हा लेता है आठ फेरे, 12 घंटों की होती है रस्म