Rajasthan News: राजस्थान में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं! राजस्थान पुलिस अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहेगी. व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलानेवाला राजस्थान पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाएगा. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप बनाए हैं. दावा है कि अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. कवायद राजस्थान में कानून व्यवस्था को मजबूती देने और सांप्रदायिक तनाव के बीच अफवाहों पर लगाम लगाने की है.


सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना पड़ेगा भारी


दौसा में भी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई ग्रुप बनाए हैं. पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने हिंसा और तनाव फैलानेवालों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिंसा और तनाव पैदा करनेवालों के खिलाफ पुलिस कठोरता से कार्रवाई करेगी. गुप्ता ने कहा कि पुलिस सीएलजी, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षा जैसे ग्रुप होने चाहिए ताकि ट्रांसमिशन ऑफ इंफॉर्मेशन तुरंत हो जाए. पुलिस का भी सोशल मीडिया प्रकोष्ठ होने से तुरंत अफवाह पर बाबू पाया जा सकेगा.


Ajmer News: पुलिस ने बरामद किए 80 लाख रुपए के 376 ब्रांडेड मोबाइल, चोरी के आरोप में 14 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने निगाह रखने के लिए उठाया बड़ा कदम


उन्होंने कहा कि शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ काम हुए हैं और कुछ जल्द ही कर लिए जाएंगे. सोशल मीडिया पर पुलिस के बराबर नजर रखने से क्राइम कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव और हिंसा को भड़काने का काम करनेवालों पर नकेल डाली जा सकेगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में राजस्थान का माहौल तेजी से खराब हुआ है. कई जगह छिटपुट हिंसक वारदातों ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 


Rajasthan News: कोटा राजपरिवार की भूमि पर रोक के बाद भी काट दी गई कॉलोनी, खरीद-बेचान का बड़ा खेल