Banswara Accused Arrest: फिल्मों में अक्सर खूंखार मुलजिम पुलिस को चकमा देकर भाग निकलते हैं. फिल्मों से इतर ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां शुक्रवार (4 जुलाई) को मेडिकल चेकअप के लिए लाए गये एक लूट के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर तैनात राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल ने फिल्मी अंदाजा में उसका पीछा कर दबोच लिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग बहादुर पुलिस कांस्टेबल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  


पुलिस डिपार्टमेंट ने बहादुर पुलिस वाले को सम्मानित किया है. दरअसल एक लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उनमें से एक आरोपी सुनील को महात्मा गांधी चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस जवानों के थोड़ा सा गाफिल होते ही आरोपी वहां से भाग निकला. पुलिस टीम में बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाने के कांस्टेबल सुरेश भी शामिल थे. 


आरोपी को दबोचने की वीडियो वायरल


मौके से ही जैसे ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, टीम में शामिल कांस्टेबल सुरेश ने पूरी सजगता और चालाकी से उसका पीछा किया. आरोपी हॉस्पिटल की मुख्य दीवार फांदकर बाहर निकलने वाला था कि कांस्टेबल सुरेश ने उसे दबोच लिया. इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसमें कांस्टेबल सुरेश के द्वारा आरोपी को दबोचने की घटना कैमरे में कैद हो गई. आरोपी की इस हरकत को देखकर पुलिस टीम ने आनन फानन में मेडिकल चेकअप करवा उसे थाने ले कर लौट गई. 


एसपी ने बहादुर कांस्टेबल को किया पुरस्कृत


घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां सभी कांस्टेबल सुरेश की तत्परता और बहादुरी की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. वहीं बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने कांस्टेबल सुरेश को इस सजगता के लिए 2500 रुपए का ईनाम औक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जांच अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है. 


आरोपियों ने एक व्यक्ति से की थी लूटपाट


कोतवाली पुलिस थाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लूट की घटना 8 जुलाई को हुई थी. इसमें प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट निवासी नारायण सिंह ऑटो से बांसवाड़ा आ रहे थे. इस दौरान माही डैम रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोककर मारपीट की, आरोपियों ने उनसे मोबाइल, हाथ में पहने जाने वाले कड़े और करीब 13 हजार 500 रुपए लूटकर फरार हो गए थे.


पुलिस ने इस मामले में पीपलोद निवासी लोकेश और तेजपुर निवासी सुनील को गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए हॉस्पिटल ले कर गई थी. इस दौरान आरोपी सुनील ने फरार होने की कोशिश की लेकिन कांस्टेबल की सजगता के कारण दबोच लिया गया. 


ये भी पढ़ें: Nuh Clash: भरतपुर से सटे मेवात इलाके में इंटरनेट बहाल, लागू रहेगी धारा 144, नूंह में बवाल के बाद लगाई गई थी रोक