Rajasthan News: राजस्थान: नागौर में गरजा CM भजन का बुलडोजर, नाबालिग की हत्या के आरोपी का घर पुलिस ने किया जमींदोज
Nagaur News: नागौर के सीओ ओम प्रकाश ने कहा कि आरोपी ने एक नाबालिग बच्चे की हत्या की. इसके बाद उसने गड्ढा खोदकर शव को उसमें छिपा दिया. पूछताछ के बाद 14 दिन बाद नाबालिग का शव बरामद हुआ.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajan lal Sharma) भी अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. नागौर (Nagaur) में नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर प्रशासन ने सोमवार (5 फरवरी) को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया. मामले का खुलासा होने के महज तीन दिन के भीतर प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया. नागौर के सीओ ओम प्रकाश ने कहा कि आरोपी ने एक नाबालिग बच्चे की हत्या की. इसके बाद उसने गड्ढा खोदकर शव को उसमें छिपा दिया.
सीओ ओम प्रकाश ने आगे कहा कि 14 दिन बाद नाबालिग का शव बरामद हुआ. अब मामले का खुलासा होने के बाद सरकार और प्रशासन ने यह फैसला लिया, जिसे अमल में लाया गया. रसूल मोहम्मद ने सरकारी भूमि पर कब्जा करके यह मकान बना रखा था. तहसीलदार ने इस संबंध में रात को उसके घर पर नोटिस चस्पा किया था. उसके बाद सोमवार को दोपहर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. करीब दो घंटे तक यह कार्रवाई चली. इस कार्रवाई में आरोपी के पूरे घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया.
#WATCH | Rajasthan: The house of a murder accused was razed in Nagaur (05/02) pic.twitter.com/L90LZVASO8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2024
जनवरी में गायब हुआ था छात्र
दरअसल 17 साल का नाबालिग छात्र नागौर शहर से पिछले महीने 19 जनवरी को गायब हो गया था. उसके पिता ने कोतवाली थाने में उसके किडनैपिंग का मामला की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर रसूल मोहम्मद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने कबूल लिया कि छात्र की हत्या उसी ने की है. इसके बाद आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गाड़ा गया छात्र का शव बरामद कर लिया.
आरोपी ने घर में ही की छात्र की हत्या
प्रशासन की ओर से रसूल मोहम्मद के जिस अवैध घर को तोड़ा गया है वहीं पर उसने नाबालिग छात्र की हत्या की थी. आरोपी का घर ही घटनास्थल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटनास्थल का मौका तस्दीक करवाया. बाद में इसे बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की गई. बुलडोजर चलाने की इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. कार्रवाई के दैरान SDM सुनील कुमार नागौर सीओ ओम प्रकाश सहित कई अधिकारी तैनात रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

