Rajasthan News: जेल में बंद कांग्रेस नेता अमीन पठान पर एक और एक्शन, पत्नी रजिया और भांजे के खिलाफ FIR दर्ज
Amin Pathan News: पुलिस ने अमीन पठान, उनकी पत्नी रजिया पठान और उनके भांजे कालू पठान के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. उनपर दो परिवार के लोगों को बंधक बनाकर रखने का आरोप है.
Rajasthan News: वन विभाग की जमीन पर फार्महाउस बनाकर अवैध कब्जा करने के मामले में जांच करने आई टीम के साथ मारपीट करने और गाली गलौज के मामले में अमीन पठान (Amin Pathan) की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. अब उनके खिलाफ दो लोगों के परिवार को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
पुलिस ने कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश महासचिव अमीन पठान, उनकी पत्नी रजिया पठान और उनके भांजे कालू पठान के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बंधक बनाए सभी लोगों को मुक्त करवा कर घर भेज दे दिया है. अनन्तपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बूंदी जिला के कापरेन थाना क्षेत्र के डोलर गांव निवासी लटूर लाल कहार की अनन्तपुरा थाना पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़ित ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में परिवाद भी सौंपा है, जिसमें परिवादी ने कहा कि 'उसके तीन बेटे और बेटी हैं. प्रार्थी के दो बेटे रामेश्वर उम्र 30 साल और राधेश्याम उम्र 28 साल पिछले चार साल से अमीन पठान के फार्महाउस पर पौधों को पानी देने और फार्महाउस की देखभाल करने के लिए प्रतिमाह तनख्वाह पर रह रहे थे. प्रार्थी लटूर लाल के दोनों बेटों का परिवार बहुएं और उनके बच्चे भी उनके साथ फार्महाउस पर ही रहते हैं.'
उन्होंने आगे बताया कि 'बीते दिनों अमीन पठान के फार्महाउस को वन विभाग की टीम द्वारा अवैध पाए जाने पर तोड़ दिया. इस पर प्रार्थी के दोनों बेटे अपने-अपने परिवार के साथ वहां से अपने घर आने लगे, तो फार्महाउस पर रहने वाले अमीन पठान के बॉडीगार्ड कालूखान और एक अन्य ने मेरे दोनों बेटों और उनके बच्चों को चारदीवारी से बाहर नहीं आने दिया और इन्हें बंधक बना लिया.'
17 मार्च से दो परिवार के लोगों को बनाया बंधक
लटूरलाल के बेटे और उनके परिवार को अमीन पठान की गिरफ्तारी वाले दिन 17 मार्च 2024 से ही बंधक बनाकर रखा गया था. अमीन पठान के बॉडीगार्ड ने कहा कि 'जब तक अमीन पठान जेल से बाहर नहीं आ जाते, तब तक तुम लोग यहीं पर बंधक रहोगे. तुम हमारे बन्धुंआ मजदूर हो. उन्होंने रामेश्वर से कहा कि तुम अपनी नाबालिग बेटी और अपनी पत्नि संतोष से यहां पर आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराओ, तभी यहां से जा पाओगे, नहीं तो तुम्हारी बलि चढ़ा दी जाएगी.'
लटूरलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 'मेरे पास बच्चों की राजीखुशी लेने के लिए कोई मोबाइल नहीं है, इसलिए मैं उनसे मिलने जाता रहता हूं. आज जब मैं अपने पुत्रों से मिलने के लिए अमीन पठान के फार्महाउस पर गया, तो वहां पर अमीन पठान का बॉडीगार्ड कालूखान मिला, जिसने मुझे अन्दर नहीं आने दिया और कहा कि तुम लोग हमारे बन्धुआ मजदूर हो तुम्हें हमारे यहां ही रहना पड़ेगा. मेरे दोनों लड़के अन्दर से बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे. मुझे वहां से धक्का देकर भगा दिया.'
पुलिस ने बंधकों को छुड़ाया
लटूरलाल ने बताया कि 'फार्महाउस पर अमीन पठान के 50-60 गुंडे हमेशा रहते हैं. प्रार्थी को अपने पुत्रों के परिवार की जान माल की चिंता है. प्रार्थी को भय है कि ये लोग मेरे बेटों और उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय वारदात न कर दें.' रिपोर्ट मिलने के बाद अनन्तपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फरियादी के बेटों और उनके परिजनों को मुक्त करवाकर घर भेजा. थानाधिकारी ने बताया कि मौके पर अमीन पठान के परिजन या अन्य कोई नहीं मिला. मामले में जांच की जा रही है.