Bikaner News: श्रीडूंगरगढ़ से गायब टीचर और नाबालिग छात्रा चेन्नई से दस्तयाब, बताया इसलिए हुईं थी फरार
Rajasthan News: बीकानेर के पुलिस आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस दल ने लोकेशन के आधार पर दोनों का पीछा किया और स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार को उन्हें चेन्नई में ढूंढ लिया गया.
![Bikaner News: श्रीडूंगरगढ़ से गायब टीचर और नाबालिग छात्रा चेन्नई से दस्तयाब, बताया इसलिए हुईं थी फरार Rajasthan Police found missing minor girl student and teacher from Bikaner in Chennai Bikaner News: श्रीडूंगरगढ़ से गायब टीचर और नाबालिग छात्रा चेन्नई से दस्तयाब, बताया इसलिए हुईं थी फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/8a121ae9b4aac4b7053566f2bcd3769b1688519724639275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bikaner News: राजस्थान पुलिस के एक दल ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से शनिवार को लापता हुई 17 वर्षीय लड़की और उसकी शिक्षिका को चेन्नई में स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लड़की और उसकी शिक्षिका ने एक ऑनलाइन वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे एक दूसरे से प्यार करने की बात कह रही हैं और साथ रहने की इच्छा जता रही हैं.
चेन्नई से दोनों को किया बरामद
बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस दल ने लोकेशन के आधार पर दोनों का पीछा किया और स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार को उन्हें चेन्नई में ढूंढ लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में हमारा पुलिस दल उनका पीछा कर रहा था. तमिलनाडु पहुंचने से पहले वे केरल में थे. वे चेन्नई में एक स्थान पर मिले.
एक जुलाई को लापता हुईं थी दोनों
दरअसल, बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की एक जुलाई को लापता हो गई थी. वहीं, उसी स्कूल की करीब 21 साल की शिक्षिका निदा बहलीम भी लापता थी. बाद में छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने छात्रा का अपहरण कर उसको गुमराह किया है. उन्होंने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया.
परिवार ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला
नाबालिग लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है. शिक्षिका के परिवार ने भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
'इसलिए हमने घर से भागने का फैसला किया'
इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर चार मिनट का एक वीडियो सामने आया जिसमें नाबालिग लड़की यह कहती नजर आ रही है कि वे अपनी मर्जी से गए हैं और एक-दूसरे से प्यार करती हैं. वीडियो में लड़की ने दावा किया, "हम समलैंगिक हैं और किसी और से विवाह नहीं कर सकते, इसलिए हमने घर से भागने का फैसला किया. अगर आप हमें पकड़ते हैं तो हमारी जिंदगी खत्म हो जाएगी. उनके (शिक्षिका के) परिवार के खिलाफ मामला दायर न करें. अपहरण का मामला गलत है. मैं कोई छोटी बच्ची नहीं हूं जिसे बहलाया-फुसलाया जा सके."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)