Rajasthan Police Foundation Day 2024: राजस्थान सहित प्रदेश भर में 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस मनाया जाता है. लेकिन इस बार 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण केवल औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे.


देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. नई सरकार भी बन चुकी है. इसी के साथ ही जोधपुर में तीन दिवसीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 11 से 13 जून तक मनाया जाएगा. इस दौरान सेरोमोनियल परेड, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पुलिस बैंड डिस्प्ले, सेमिनार, खेलकूद प्रतियोगिताएं और पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित होंगे.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी हैडक्वाटर शरदचौधरी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तैयारी यह पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि कि 11 से 13 जून तक राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जोधपुर वासियों को राजस्थान पुलिस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की 75वीं वर्षगांठ 16 अप्रैल 2024 को थी.


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अनुसार 11 जून को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पुलिस लाइन और सभी पुलिस थानों की साफ सफाई और वृक्षारोपण पीटी ड्रेस में की जाएगी. इसी के साथ ही नशा मुक्ति जागरण रैली शहर में निकाली जाएगी.


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अनुसार 12 जून को मुख्य अतिथि द्वारा परेड, सलामी परेड, निरीक्षण, मार्च पास्ट, उल्लेखनीय कार्यों हेतु डीजीपी डिस्क विजेता सम्मान, भामाशाह सम्मान, अभिनंदन उल्लेखनीय कार्यों प्रशंसा पत्र के साथ पुलिस प्रदर्शनी अल्पाहार, रक्तदान शिविर, बड़ाखाना, पुलिस सांस्कृतिक कार्यक्रम, संस्कृति कार्यक्रम पुरस्कार वितरण किए जाएंगे.


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अनुसार 13 जून को खेलकूद के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन फुटबॉल प्रतियोगिता पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुलिस महिला पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर व वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन होगा.


यह है इतिहास
स्वतंत्रता के समय राजस्थान की विभिन्न रियासतों ठिकानों में पुलिस की विविधता पूर्ण व्यवस्था थी. 16 अप्रैल 1949 को पुलिस एकीकरण अध्यादेश के द्वारा राजस्थान की पूर्ववर्ती रियासतों के सभी पुलिस बलों को एक पुलिस बल में एकीकृत कर राजस्थान राज्य की पुलिस को राजस्थान पुलिस का नाम दिया गया. राजस्थान पुलिस के गठन एकीकरण की स्मृति में प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के रूप में राज्य रेंज आयुक्तालय और इकाई स्तर पर आयोजित किया जाता है.


इसे भी पढ़ें: राजस्थान से इन पांच नेताओं को क्यों मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें इसके पीछे का सियासी समीकरण