Rajasthan Police Constable Cut Off List: राजस्थान पुलिस ने जारी की कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ लिस्ट, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती (Police Constable Recruitment) की कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Police Constable Result 2022 Cut Off Marks: राजस्थान (Rajasthan) की पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती (Police Constable Recruitment) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अहम जानकारी है. दरअसल हाल ही में राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल पुलिस भर्ती की कट-ऑफ जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर कट-ऑफ चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए परीक्षा कई राउंड में आयोजित की गई थी. जिसकी कट-ऑफ अब जारी हुई है.
पास हुए उम्मीदवारों का होगा ये टेस्ट
बता दें कि राजस्थान में कॉन्स्टेबल की कुल 4388 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा हुई थी. जिसका रिजल्ट 24 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था. वहीं अब निदेशालय ने उम्मीदवारों के कैटेगरी वाइज कट-ऑफ जारी की है. जिसके बाद जो लोग इस भर्ती में पास हो चुके है उन्हें अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा.
अगर भी ये कट-ऑफ लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो नीचे इसका आसान तरीका दिया गया है.....
इस लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर स्टेट न्यूज सेक्शन में 'Constable Recruitment 2021 category wise cut off List' लिंक पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपके सामने पीडीएफ पेज खुलेगा, यहां आप पोस्ट और कैटेगरी वाइज कट-मार्क्स चेक करें.
फिर आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
क्योंकि ये प्रिंटआउट आपको भविष्य में कभी भी काम आ सकता है.
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होगा खेल ट्रायल
बताते चलें कि योग्य उम्मीदवारों का खेल ट्रायल अगले महीने यानि अक्टूबर 2022 के दूसरे हफ्ते से आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इसकी पूरी जानकारी और एडमिट कार्ड आपको जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Rajasthan: चंबल से दूर होगी पेयजल की समस्या, CM गहलोत ने 3106 करोड़ रुपये की योजना का किया एलान