Rajasthan Code of Conduct: राजस्थान पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई कर लगभग 49 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. यहां जारी एक बयान के अनुसार, जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में पोकरण (Pokhran) थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात चेक पोस्ट नवां पर निजी बस में सवार संदिग्ध युवक अमर सिंह को पकड़ा. उसके बैग से करीब 25 लाख रुपये नकद बरामद किए.


बयान में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाकाबंदी के लिए नाका लगाए गए हैं. इसी दौरान एक निजी बस की तलाशी में अमर सिंह के पास मिले बैग में दो अलग-अलग पैकेट से 24 लाख 68 हजार 700 रुपये नकद बरामद हुए. नकदी 10 लाख रुपये से अधिक होने के कारण आयकर विभाग को सूचित किया गया. संदिग्ध और नकदी आयकर विभाग की टीम को सौंप दी गई.


ली गई बस की तलाशी
पोकरण थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने नाका लवां पर एक प्राइवेट बस को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. इस दौरान बस में सवार एक यवुक संदिग्ध लगा. इसके बाद उससे पूछताछ की गई.  पूछताछ में उसने अपना नाम अमरसिंह बताया. वो जैसलमेर के पोहडा जिले का रहने वाला है. युवक नगदी को लेकर पूछताछ के दैरान वो इसके बारे में कोई  संतोषजनक जवाब नहीं दे सका,  जिसके बाद उसे हिरसत में ले लिया गया


वहीं एक अन्य मामले में  चित्तौड़गढ़ जिले में नाकाबंदी और जांच के दौरान एक कार की तलाशी में 24 लाख रुपये की नकदी मिली. कार ड्राइवर विजय प्रताप सिंह और उसका साथी जसवंत सिंह इस बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद इस मामले की सूचना आयकर विभाग औरजीएसटी (माल और सेवा कर) विभाग को दे दी गई है.


RPSC Paper Leak: ईडी ने छापेमारी में जब्त किए 'आपत्तिजनक' दस्तावेज समेत 12 लाख रुपये, कई नेताओं के घर तलाशी