Rajasthan Opium Smuggling: राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान (Pakistan) से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़मेर (Barmer) जिले के पंचला गांव से 14.74 किलोग्राम हेरोइन (Opium) बरामद की है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है. हेरोइन को एसओजी राजस्थान ने रविवार को बाड़मेर जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहयोग से एक अन्य मामले की जांच करते हुए बरामद किया. मामले में आगे की जांच की जा रही है. मामले का खुलासा करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ की टीम के सदस्य शामिल थे. 


जैसलमेर में भी बरामद हुई थी अफीम 
बता दें कि, हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले की विशेष पुलिस टीम ने एक रिहायशी मकान से 4.375 किलोग्राम अफीम और 88.240 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) भी किया गया था. जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया था कि जिला विशेष दल की सूचना पर सांगड थाना पुलिस ने मुलाना गांव में गंगा सिंह राजपूत (Ganga Singh Rajput) के रिहायशी मकान पर दबिश दी. इस दौरान 4 किलो 375 ग्राम अफीम, 88 किलो 240 ग्राम डोडा पोस्त, 31 किलो 600 ग्राम पॉलिथीन के पैकेट, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया गया. 


एक्शन मोड में है पुलिस 
गौरतलब है कि, तस्करी के खिलाफ राजस्थान पुलिस एक्शन मोड में है और लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. हाल ही में राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में भी मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. टीम ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 416 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था. मादक पदार्थ 2 लग्जरी गाड़ियों में रखकर सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई कर गाड़ियों को भी जब्त कर लिया था.


ये भी पढ़ें:


डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा


अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन