Jodhpur News: जोधपुर पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए और अपराधियों की पहचान के लिए प्रत्येक गली 374 चौराहो व स्थानों को चिन्हित किया गया हैं, जहां पर 1 हजार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. सभी कैमरों का कंट्रोल को अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा. 


जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि अपराध और अपराधी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चुनौतियों का सामना करने के लिए नए साल की शुरुआत के साथ ही घर में बेहतर पुलिसिंग देने व अपराध पर नियंत्रण के लिए नई पहल की जा रही है.


ऐसे लगेगी अपराध पर लगाम
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर वह बदमाशों को चिन्हित कर उस क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी एक अपराधी की निगरानी करेगा जिससे अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने में काफी पुलिस विभाग को सहायता मिलेगी. कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि 2021 में पॉक्सो एक्ट के तहत 153 मामले दर्ज हुए थे. इन मामलों में से 30 मामले झूठे पाए गए झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में साल 2022 में दर्ज कुल मुकदमों का 89 फीसदी निस्तारण पुलिस विभाग के द्वारा किया गया है. चालान पेश करने और एफआर लगाने की कार्रवाई की गई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 80 मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए. कार्रवाई में 137 रिवाल्वर देसी कट्टा पिस्टल और 366 कारतूस जब्त किए गए हैं. वहीं 112 लोगों को अवैध हथियार सप्लाई व रखने के आरोप में गिरफ्तार किया  गया है.


अवैध शराब की मिल रही शिकायतें
एनडीपीएस एक्ट के तहत 137 मामले, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के 319मामले, जुआ अधिनियम के 573 मामले दर्ज किए गए. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में दर्ज कुल अपराध के 40 फीसदी मुकदमे झूठे पाए गए. कमिश्नर गौड़ ने बताया कि प्रदेश में आठ बजे के बाद शराब बेचना गैर कानूनी है, इसी के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में देर रात अवैध शराब बिकने की शिकायतें मिल रही हैं, उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.


शराब की दुकानों पर रात को चोरी छिपे दुकान के शटर में बनी खिड़की या दरवाजे से बिकने वाली अवैध शराब पर सख्ती की जाएगी. ऐसी दुकानें चिन्हित कर सूची बनाकर आबकारी विभाग को सौंपी जाएगी. आबकारी विभाग ऐसी दुकानों पर कार्रवाई करने को लिखा गया है. सड़कों पर खड़े रहने वाले ठेले धागों से यातायात बाधक बने कैबिनो को हटाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम व जेडीए के सहयोग से किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: पेंडिंग केस सुलझाने के मामले में फिसड्डी साबित हुई कोटा शहर की पुलिस! ग्रामीण ने मारी बाजी