Rajasthan News: राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘पॉडकास्ट‘ की शुरुआत करने जा रही है. पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस पर नवाचार शुरू किया जा रहा है. पॉडकास्ट का संयोजन पुलिस मुख्यालय की टी एंड टी की देखरेख में प्रचार (जनसम्पर्क) शाखा और सोशल मीडिया टीम करेगी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिपिन पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स-एक्स हैंडल, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पर साप्ताहिक पॉडकास्ट का प्रसारण किया जाएगा.


पॉडकास्ट में जनता से जुड़े सरोकारों के मुद्दे उठाये जायेंगे. पहली कड़ी में पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू का स्वाधीनता दिवस पर प्रदेशवासियों, राजस्थान पुलिस के अधिकारियों, जवानों और परिजनों के नाम शुभकामना संदेश प्रसारित किया जायेगा. आने वाले दिनों में जुड़े सरोकारों पर पॉडकास्ट का प्रसारण किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय और फील्ड के अधिकारी अलग-अलग मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मुखातिब होंगे. पुलिस मुख्यालय की प्रचार (जनसम्पर्क) शाखा और सोशल मीडिया टीम पॉडकास्ट का संयोजन करेगी.






राजस्थान पुलिस की जान लें क्या है नई पहल?


अतिरिक्त महानिदेश पुलिस बिपिन पांडे ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पर 11 लाख 31 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जागरूकता के लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़े विभिन्न विषयों पर पोस्ट तैयार कर कैंपेन चलाई जाती है.


अब पॉडकास्ट की नई पहल से भी जनचेतना के लिए उपयोगी सामग्री का प्रसारण होगा. बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान पुलिस के जवानों को वर्दी में वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने से मना कर दिया गया था. अब खुद पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट की शुरुआत करने जा रही है.


ये भी पढ़ें-


जोधपुर में राखियों के सजे बाजार, मुख्य आकर्षण बनीं भगवान राम और हनुमान के साथ मोदी-योगी की राखियां