Rajasthan News: प्रशासन ने भाषण देने से रोका! CM भजनलाल शर्मा ने निवाई की जनता से मांगी माफी, जानें पूरा मामला
ERCP Dhanyawad Yatra: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा इन दिनों आभार यात्रा पर हैं. इस दौरान वह निवाई पहुंचे. जहां प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कार्यक्रम के माइक बंद करवा दिए.
CM Bhajan Lal Sharma News: ईआरपीसी योजना को केंद्र की तरफ से वित्तीय स्वीकृति देने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में आभार यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा का आज (26 फरवरी) को अजमेर संभाग के टोंक जिले में आभार यात्रा का कार्यक्रम था, जिसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा बीती रात 10 बजे टोंक जिले के निवाई में पहुंचे, लेकिन यहां पर प्रशासन ने कानून का हवाला देते हुए कार्यक्रम के माइक बंद करवा दिए.
जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बिना माइक के भाषण देना पड़ा और जयपुर लौटना पड़ा. जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट की रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं चलाने संबंधित गाइडलाइन का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थल पर माइक को बंद करवा दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी भी माइक बंद होने से भाषण नहीं दे सके. मुख्यमंत्री को केवल जनता का आभार व्यक्त करके ही लौटना पड़ा.
प्रशासन ने करवाया माइक बंद
ईआरसीपी आभार यात्रा को लेकर निवाई में रविवार शाम 6:00 बजे प्रस्तावित कार्यक्रम था. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को संबोधित करना था, लेकिन मुख्यमंत्री जनसभा में 4 घंटे लेट रात 10 बजे पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी भाषण शुरू करने लगे. तब जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का हवाला देते हुए माइक बंद करवा दिया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता का अभिवादन स्वीकार करने सीधे पंडाल की तरफ चले गए. जहां बैरिकेडिंग के पास बिना माइक से ही उन्होंने लोगों से माफी मांगी और कहा कार्यक्रम तो बहुत जल्दी बनाया था, लेकिन रास्ते में कार्यकर्ताओं के स्नेह को छोड़ने की हिम्मत नहीं कर सका. मैं आपसे वादा करता हूं. निवाई जरूर आऊंगा और आपसे मिलूंगा. क्योंकि हम सब कानून से बंधे हैं. मुख्यमंत्री भी कानून से बंधा है. इस दौरान निवाई विधायक रामसहाय वर्मा समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
सीएम भजनलाल शर्मा ने क्यों मांगी जनता से माफी?
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं कि मैं यहां समय पर नहीं पहुंच पाया. उन्होंने कहा कि रास्ते में कार्यक्रम बहुत थे. हर जगह रुकना पड़ रहा था. जल्दी-जल्दी आने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कार्यक्रम बहुत थे और कार्यकर्ताओं का हर जगह बहुत स्नेह मिल रहा था. जिसके चलते उन्हें छोड़कर मैं जल्दी नहीं आ सका, लेकिन फिर भी मैं पूरा ध्यान रखा कि समय पर आप सबके बीज पहुंच सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने निवाई वालों से वादा करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से मिलने दोबारा जरूर आऊंगा. ये मेरा वादा है. मैं पूरा समय लेकर आप सबके बीच आऊंगा. आपसे बातचीत भी करूंगा और आपके बीच में रहूंगा भी. उन्होंने कहा कि मैं जब दोबारा आऊंगा तब आपके मन में जो विचार हैं, निश्चित रूप से उसका सम्मान करूंगा. क्योंकि अभी हम कानून से बंधे हैं. 10 बजे के बाद माइक का उपयोग नहीं कर सकते हैं. इसलिए आपसे हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं.
(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)