Rajasthan Police: जोधपुर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत पकड़े गए 1771 अपराधी
Operation Sudarshan Chakra: रेंज आईजी जयनारायण शेर ने अपराध और अपराधियों से जुड़े लोगों के लिए साफ संदेश दिया है. उन्होंने ऐसे लोगों से कहा है कि आप लोग अपराध छोड़ दें नहीं तो पुलिस तुम्हें नहीं छोड़ेगी.
Rajasthan Police Operation Sudarshan Chakra: राजस्थान में बढ़ते अपराध और लॉ एंड आर्डर की खराब स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. अपराधियों (Criminals) के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के जयपुर (Jaipur) मुख्यालय निर्देश पर जोधपुर रेंज में अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन सुदर्शन चक्र (Operation Sudarshan Chakra) चलाया गया.
रेंज आईजी जयनारायण शेर (Jainarayan Sher) व जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के निर्देशन में एक साथ जोधपुर (Jodhpur) रेंज के जिले जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही व जैसलमेर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. अभियन पल-पल की पूरी मॉनिटरिंग भी की गई.
रेंज आईजी ने क्या कहा जानें
रेंज आईजी जयनारायण शेर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा है. सुदर्शन चक्र अभियान के तहत जोधपुर रेंज में बड़ी कार्रवाई की गई है. अपराधियों में पुलिस का भय भी साफ दिखाई दे रहा है. इसके चलते अपराधी अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. इस तरह से कार्रवाई होने से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होता है. वही अपराधियों में पुलिस का डर बना रहता है.
बॉर्डर है बड़ी चुनौती
रेंज आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि इस रेंज में देश की सीमा का बड़ा क्षेत्र है. यही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने बताया कि तस्करी से अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. हालांकि, इन पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भी हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है. ऐसे संदिग्ध लोगों की भी निगरानी की जा रही है. चुनौती तो बड़ी है, लेकिन सभी विभाग आपस में मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे में तस्करों व अपराधियों पर कार्रवाई करना आसान हो रहा है.
आईजी ने अपराधियों को दिया यह संदेश
रेंज आईजी जयनारायण शेर ने अपराध और अपराधियों से जुड़े लोगों के लिए साफ संदेश दिया है. उन्होंने ऐसे लोगों से कहा है कि आप लोग अपराध छोड़ दें नहीं तो पुलिस तुम्हें नहीं छोड़ेगी. पुलिस से आंख मिचौली का खेल अब ज्यादा चलने वाला नहीं है. अपराधियों को सलाखों के पीछे जाना ही होगा. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के 1149 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 298 टीमों ने कुल 1082 स्थानों पर दबिश दी.
पकड़े गए 1771 अपराधी
आईजी ने बताया कि इस दौरान रेंज के कुल 1771 वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. रेंज के कुल 80 स्थाई वारंटियों और 580 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. 126 ऐसे अपराधी पकड़े गये, जो जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित थे. 980 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इंसदादी कार्रवाई भी की गई. अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत 15 प्रकरण दर्ज किए गए और 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 4 पिस्टल और 11 धारदार हथियार बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें : Bus Accident: 45 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, एक की हुई मौत