Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को अपनी दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार (10 मई) को यह जानकारी दी. मामले से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सुरेश गुर्जर नाम का व्यक्ति अपनी दाढ़ी के बाल नोचता नजर आ रहा है.
ऐसा आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने को मजबूर किया. हालांकि, वीडियो में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मांडल के विधायक उदय लाल भडाणा ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाने के प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारी लाल को निलंबित कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान परेशान करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुरेश गुर्जर को पुलिस ने आठ मई को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था. बता दें बीती रात से जानलेवा हमले के एक आरोपी से पुलिसकर्मियों के द्वारा जबरदस्ती दाढ़ी के बाल नोचने के लिए कहा गया. जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो शुक्रवार दिन भर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा. देखते-देखते वायरल वीडियो को लेकर गुर्जर समाज में रोष बढ़ता गया.
पुलिसकर्मियों ने वायरल किया वीडियो
वायरल वीडियो के विरोध में गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक उदय लाल भड़ाना ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग क. बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि प्रतापनगर के पुलिस कर्मीयों ने सुरेश गुर्जर को डिटेन किया था.
उन्होंने आगे कहा कि उससे पुलिस थाना परिसर प्रताप नगर भीलवाड़ा में पूछताछ के दौरान टॉर्चर करते हुए उसकी दाढी के बाल खुद उसी से उखड़वाया. साथ ही वीडियो बनाकर पुलिस कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया जो की बेहद गलत बात है. विधायक भडाणा ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस का संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ', BJP के 400 दावे पर क्या बोले CM भजनलाल शर्मा?