Rajasthan Illegal Liquor Smuggling: राजस्थान (Rajasthan) की चुरू (Churu) जिला पुलिस ने 32 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब (Illegal Liquor) बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. ये शराब ट्रक में बने गुप्त केबिन में रखकर हरियाणा (Haryana) से बाड़मेर (Barmer) ले जाई जा रही थी. चुरू के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद (Digant Anand) ने बताया कि पुलिस टीम ने ट्रक के चालक हेमराज जाट (33) और खलासी गंगाराम (22) को गिरफ्तार किया है. 


बनाया गया था खास केबिन 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ट्रक (Truck) की तलाशी में अवैध शराब की 294 पेटी जब्त की गईं. शराब को छिपाने के लिए ट्रक में एक विशेष केबिन बनाया गया था. इस केबिन में शराब रखी हुई थी और ऊपर कांच के टुकड़े भरे हुए थे. केबिन ट्रक के नीचे की ओर से खुलता है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब विभिन्न ब्रांड की हैं जो हरियाणा के करनाल से राजस्थान के बाड़मेर ले जाई जा रही थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. 


तस्कर अपना रहे हैं नए तरीके
बता दें कि, तस्कर पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जोधपुर (Jodhpur) में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चाखू थाना क्षेत्र में लग्जरी वाहन में शराब तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है. तस्कर के वाहन 88 पेटी शराब बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने 34 वर्षीय गोरधनराम नायक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, गिरोह करता है ये काम...खबर पढ़कर आप भी हो जाएं सतर्क 


प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- आखिरी बार पिता को देखना चाहती है बेटी, जानें पूरा मामला