Rajasthan Police Recruitment Exam: राजस्थान में 13 मई से शुरू होने वाली राजस्थान पुलिस भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं के 18 लाख अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा देना आसान नहीं होगा. रोडवेज प्रबंधन ने इसके लिए तीन दिन पहले व तीन दिन बाद निःशुल्क यात्रा रखने का सुझाव दिया है. दरअसल रोडवेज प्रबंधन के पास पर्याप्त संख्या में बस नहीं है जिस वजह से 18 लाख अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा कराना आसान नहीं होगा.
सीएम गहलोत ने बजट में दी थी ये सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में प्रतियोगी परीक्षार्थियों को रोडवेज बस में निःशुल्क यात्रा की सौगात दी थी. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में निःशुल्क बस यात्रा चुनौती बन गया है. दरअसल राजस्थान रोडवेज विभाग के पास बसों की संख्या मात्र 3200 है जिससे निशुल्क यात्रा के लिए 18 लाख परीक्षार्थियों की संख्या होने से चुनौती बन गई है.
परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर रोडवेज प्रशासन ने सरकार से 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की मांग की है. अभी इस पर अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है. फिलहाल सरकार की तरफ से परीक्षा के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक निशुल्क यात्रा की अनुमति है. रोडवेज प्रबंधन का मानना है बसों की संख्या कम को देखते हुए यदि तीन दिन पहले और तीन बाद निशुल्क बस यात्रा किया जाए तो परीक्षार्थियों की यात्रा आसान हो जाएगी.
पहले कभी रोडवेज बेडे में 4500 से 5000 बसें हुआ करती थी. इन बसों की संख्या के आधार पर रोजाना प्रदेश में रोडवेज बसों में 11 लाख यात्रियों को यात्रा करते हैं लेकिन अब बसों की संख्या 3200 यानी कम संख्या होने पर अभी फिलहाल प्रदेश में इन बसों की संख्या में 5 लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा करवाई जा रही है. ऐसे में 18 लाख अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा कराना आसान नहीं होगा,वहीं अन्य रूटीन की सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan Corona News: राजस्थान में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़े