Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2022: राजस्थान (Rajasthan) में तीन दिन से हो रही पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Police Constable Recruitment Exam) रविवार शाम को संपन्न हो जाएगी. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग सतर्क है और कड़ी जांच-पड़ताल के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में घुसने की अनुमति दी जा रही है. भरतपुर (Bharatpur) जिले में अभी तक परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की घटना सामने नहीं आई है. इससे पहले शनिवार की शाम भरतपुर के सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का केंद्र था. यहां परीक्षा खत्म होने के बाद एक अभ्यर्थी प्रश्न पत्र को लेकर भाग गई.

 

अभ्यर्थी के पत्र को लेकर भागने की घटना के बाद जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में लड़की की तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद लड़की को पकड़ा गया और उसके कब्जे से प्रश्न पत्र को लिया गया. परीक्षा केंद्र के वाइस प्रिंसिपल प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शाम को परीक्षा संपन्न हो गई थी और वहां जिस महिला की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगी थी, उसकी लापरवाही के चलते एक अभ्यर्थी परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर भाग गई.

 

परीक्षा केंद्र पर जमा करने होते हैं प्रश्न पत्र

 

उन्होंने बताया कि इस मामले का पता चलने के तुरंत बाद लड़की को पकड़ लिया गया और उसके उसके पास से प्रश्न पत्र को बरामद कर लिया गया. नियमानुसार परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र दोनों जमा कराने होते हैं. पहले प्रश्न पत्र को साथ ले जा सकते थे, लेकिन अब सरकार ने नियम बना दिया है कि प्रश्न पत्र को वहीं केंद्र में ही छोड़कर जाना पड़ेगा, हालांकि इसके बावजूद लड़की परीक्षा देने के बाद प्रश्न पत्र को साथ ले गई. बाद में पुलिस और प्रशासन ने लड़की को ढूंढ कर प्रश्न पत्र वापस लिया.

 

ये भी पढ़ें-