Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) की मुश्किल बढ़ गई है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा सहित 12 लोगों के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह शिकायत जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़ और हर महीने बंधी मांगने के मामले में दर्ज कराई गई है.


झुंझुनूं शहर में समस तालाब के पास कान्हा पहाड़ में खान लीज धारक, उनके बेटे और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने और तोड़फोड़ के मामले में झुंझुनूं जिले की कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. यह घटना छह दिसंबर की है, जिसके बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है.


इस मामले में कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि श्याम सिंह कटेवा ने शनिवार को उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, इब्राहिम, इम्तियाज तगाला, खादिम तगाला, असलम मिर्जा, अकरम चेजारा, युनूस मास्टर, डॉ. जावेद, आजम राठौड़, आमीन मास्टर, सोनू बुहाना, इकबाल जाजोदिया और 500-1000 अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. 


रिपोर्ट में हर महीने बंधी मांगने, नहीं देने पर खान बंद कराने, दीवार और कांटेदार तारबंदी को तोड़ने, रुपये लूटने, डीजल के ड्रम को फैला कर आग लगाने, पथराव करने और मशीनों में मिट्टी डालने का आरोप लगाया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पहाड़ में खान विभाग ने तीन पट्टे मैसर्स जवान रॉकमूवर्स को जारी कर रखे थे, लेकिन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की परमिशन 2009 में रद्द होने के कारण तीनों ही खनन पट्टों में खनन काम बंद था. पिछले दिनों मैसर्स जवान रॉकमूवर्स ने तीन में से एक खनन पट्टे की स्वीकृति ले ली थी. इसके बाद 23 अगस्त से खनन कार्य शुरू कर दिया था.


करीब 10 दिन पहले 25 नवंबर को खनन के लिए भारी ब्लास्टिंग की गई, जिसके बाद मंत्री और उनके साथियों के भारी विरोध के चलते इसे बंद करना पड़ा. इस दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों से बातचीत के बाद इस खनन कार्य को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक बंद कर दिया. वहीं अब खनन पट्टा धारी श्याम सिंह कटेवा ने पूर्व मंत्री के खिलाफ हर महीने बंधी मांगने सहित कई आरोपों में झुंझुनू के कोतवाली में श‍िकायत दर्ज कराई है.




ये भी पढ़ें- जयपुर में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर दोस्तों ने लगाई आग, फरियाद लेकर थाने पहुंचा पिता