Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की सरकार बनने के बाद लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में जालोर पुलिस को सोमवार (18 मार्च) को बड़ी सफलता मिली है. जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव की जिला स्पेशल टीम DST ने भीनमाल में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध नशीली टैबलेट बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा सोमवार की रात को की गई कार्रवाई के दौरान 45960 नशीली प्रतिबंधित टैबलेट बरामद की है, जिसकी मार्केट कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है. जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर जालौर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में पुलिस उप निरीक्षक घेवरराम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की.
दो करोड़ की नशीली दवाएं जब्त
इस दौरान टीम ने निंबावास गांव के एक घर में दबिश दी, जहां अवैध रूप से रखी गई नशीली प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई. जब्त की गई दवाईयों में अलग-अलग प्रकार की कुल 45,960 टैबलेट है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह टैबलेट जोधपुर से एक व्यक्ति से लाता था, जोकि अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करके टैबलेट का आर्डर लेता है. वहीं टैबलेट का पेमेंट हवाला के जरिए भेजा जाता है. टैबलेट बस के द्वारा मंगवाकर भीनमाल क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से बेची जाती थी.
मुखबिर ने दी थी सूचना
आरोपी ने बताया कि वह कुछ टैबलेट नशा करने वाले लोगों को भी सप्लाई करता था. साथ ही कुछ टैबलेट अफीम बनाने वालों को भी बेचता है. जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा घर पर बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं का भंडारण किया गया है. इसके बाद जिला पुलिस स्पेशल टीम और भीनमाल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही 45,960 अवैध नशीली टैबलेट बरामद हुई है.इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पा सोलंकी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है.