Rajasthan News: राजस्थान के दो जिलों की पुलिस ने दो बस में 2 टन से ज्यादा चांदी जब्त की है. चांदी की बाजार कीमत 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. कार्रवाई के दो दिन गुजर गए हैं मगर अभी तक पता नहीं चल पाया है सप्लाई कौन कर रहा था. पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है. गुजरात-आगरा रूट तक के सर्राफा व्यापारी पुलिस की रडार में हैं. चौंकानेवाली बात है कि एक ही नंबर की दो बसों से चांदी की सप्लाई हो रही थी.


एक ही नंबर की दो बसों से हो रही थी चांदी की सप्लाई


पहली कार्रवाई उदयपुर के गोवर्धन विलास पुलिस ने शनिवार रात को की. बस गुजरात से आगरा जा रही थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पार्सल में बन्द 1.22 टन चांदी जब्त की. बाजार भाव चांदी का 7.86 करोड़ रुपए आंका गया है. दूसरी कार्रवाई डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर रविवार रात को की. पुलिस ने 1.33 टन चांदी और 56 लाख नगद जब्त किए. जब्त चांदी की कीमत 9 करोड़ रुपए है. पुलिस ने दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया है. दोनों ही बसों के नंबर एक ही निकले.


Kota News: राजस्थान के कोटा में पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह


पुलिस ने बड़े गिरोह का हाथ होने की जताई आशंका


अब सवाल खड़ा हो रहा है कि एक ही दिन में गुजरात-आगरा रूट पर चलने वाली दो बसों का एक ही नंबर कैसे हो सकता है. पुलिस ने किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई है. गोवर्धन विलास पुलिस के थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया कि रात को बस में महिलाएं-बच्चे सहित अन्य यात्री थे. इसलिए मुसाफिरों को बस सहित छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि जब्त पार्सल पर भेजे जानेवाले और सप्लाई करनेवाले का नाम लिखा है लेकिन प्रॉपर पता किसी का नहीं है. फिलहाल मामले की जांच अभी चल रही है.


Alwar News: पिता की मौत के बाद मां कहीं चली गई, हिंदू बेटी की मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की भात की रस्म