Rajasthan News: राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी टीम मेड़ता सिटी की सूचना पर थाना थांवला पुलिस ने नाकाबंदी में एक i20 कार में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 500-500 के 30 हजार भारतीय जाली नोट और 125 ग्राम स्मैक बरामद की है. जब्त ड्रग की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है.
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस ने कार में सवार आरोपी रामनिवास विश्नोई पुत्र बंशीलाल (38), बाबूलाल विश्नोई पुत्र शंकर लाल (31) निवासी चकढाणी थाना कुचेरा, राम रतन सैन पुत्र श्यामलाल (23) निवासी जारोदा थाना मेड़ता रोड और मोना मेघवाल पत्नी भूपेंद्र सिंह (24) निवासी नोखा चांदावता थाना गोटन हाल मेड़ता रोड को गिरफ्तार किया है.
नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए तस्कर
एसपी टोगस ने आगे बताया कि डीएसटी की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और सीओ रामेश्वर सहारण के सुपरविजन के गठित टीम ने शुक्रवार को नाकाबंदी में अजमेर की तरफ से आ रही एक i20 कार को रोका. कार में एक महिला समेत चार व्यक्ति सवार थे. पूछताछ में संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो इनके पास 125 ग्राम स्मैक पाउडर और 500-500 रुपये की 60 भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की सम्बंधित धाराओं और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस को सौंपा गया.
चुनाव के दौरान भी पकड़े गए थे जाली नोट
इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी विजय सिंह और एसएचओ विनोद मीणा का विशेष योगदान रहा. टीम में इनके साथ कांस्टेबल सोहन राम, लक्ष्मण राम, राम अवतार, महिला कांस्टेबल गल्लो और कांस्टेबल चालक अशोक नारायण शामिल थे. गौरतलब है कि जोधपुर जिले में आचार संहिता के दौरान पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर पुलिस टीम के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को चेक करने पर उस गाड़ी में दो करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे. इस मामले में गाड़ी ड्राइवर सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. नकली नोट को लेकर यह प्रदेश की दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
Rajasthan News: नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 ग्राम स्मैक के साथ जब्त किए 30 हजार के जाली नोट, 4 लोग गिरफ्तार
करनपुरी, जोधपुर
Updated at:
17 Dec 2023 07:34 AM (IST)
Nagaur News: नागौर में नाकाबंदी के दौरान चार व्यक्तियों को रोका गया और पूछताछ में संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई, तो इनके पास 125 ग्राम स्मैक पाउडर और 500-500 रुपये की 60 भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई.
(नागौर में चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार)
NEXT
PREV
Published at:
17 Dec 2023 07:34 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -