Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने दो मुस्लिम युवकों के अपहरण और हत्या के मामले में हरियाणा में पंजीकृत एसयूवी वाहन को जब्त कर लिया है.इस वाहन का उपयोग कथित रूप से गौरक्षकों द्वारा किया जाता था.पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी से पूछताछ के आधार पर वाहन को पड़ोसी राज्य से जब्त किया गया.इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों को नामजद किया जा चुका है.इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास राजस्थान पुलिस कर रही है.


राजस्थान के डीजीपी ने क्या कहा है


राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया, ''हां, एक स्कॉर्पियो कार जब्त की गई है,जिसका उपयोग आरोपियों ने किया था.''पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन के मालिक का अभी पता नहीं चल पाया है.


आरोपियों ने कथित तौर पर स्कॉर्पियो में सवार होकर बोलेरो कार (जिसमें दोनों युवकों के जले शव मिले थे) का पीछा किया था और बाद में स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए वाहन को कहां बरामद किया है इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आश्वासन


इस बीच,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान पुलिस पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रही है.गहलोत ने ट्वीट कर कहा,''कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की.इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.''


पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि जब राजस्थान पुलिस की एक टीम आरोपी श्रीकांत की तलाश में उसके घर पहुंची तो कानूनी कार्रवाई की गई.गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज किया है क्योंकि श्रीकांत की मां ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंचे राजस्थान पुलिस कर्मियों ने छापे के दौरान मारपीट की. इससे उनकी गर्भवती बहू ने अपना बच्चा खो दिया. मिश्रा ने कहा,''महिला आयोग की सिफारिश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.हम किसी भी तरह से चिंतित नहीं हैं क्योंकि हम जानते हैं कि जांच निष्पक्ष होगी.हम पाक साफ निकलेंगे.''


कहां से मिला था नासिर-जुनैद का शव


इस मामले में फिरोजपुर झिरका जिला नूंह,हरियाणा निवासी 32 साल के रिंकू सैनी को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले 25 साल के नासिर और 35 साल के जुनैद के जले हुए शव गत बृहस्पतिवार को हरियाणा में भिवानी के लोहारू में एक जले हुए वाहन में मिले थे.इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था.


ये भी पढ़ें


Kanhaiya Lal Murder Case: पहले रेकी, चाय की दुकान पर हत्या की प्लानिंग, ऐसे रची गई थी कन्हैया लाल की मौत की कहानी