Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी को मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्री ने उन्हें ही कटघरे में खड़ा किया है. राजस्थान सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द क्यों नहीं किया गया है. एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने के लिए मुखर रहे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG), पुलिस मुख्यालय, महाधिवक्ता और एक मंत्रिमंडलीय समिति आदि ने यह परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है. 


राज्य सरकार द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह तो सरकार से पूछिए और सरकार के मुखिया (मुख्यमंत्री) से पूछिए." मीणा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "चूंकि मामला अदालत में लंबित है, इसलिए मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता." राजस्थान सरकार ने इससे पहले दिन में राजस्थान हाई कोर्ट में कहा कि भर्ती परीक्षा को जल्दबाजी में रद्द नहीं किया जा सकता, क्योंकि परीक्षा के दौरान कथित 'पेपर लीक' की जांच अभी लंबित है. 

किरोड़ी लाल मीणा ने की परीक्षा रद्द करने की मांग


मीणा ने कहा, "चूंकि मैंने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया था इसलिए भावनात्मक लगाव है इसलिए मैं फिर मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि इसे रद्द किया जाए." उन्होंने पूछा, "अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई, तो  थानों में बड़ी संख्या में फर्जी थानेदार लगेंगे. तब कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या होगी?" जाहिरा तौर पर पार्टी के कुछ सदस्यों के साथ मीणा के मतभेद माने जाते हैं. लोकसभा चुनाव में राज्य में कुछ सीट पर बीजेपी की हार के बाद मीणा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री शर्मा ने इसे स्वीकार नहीं किया.  


पार्टी ने नवंबर में विधानसभा उपचुनाव में मीणा के भाई जगमोहन को दौसा सीट से मैदान में उतारकर उन्हें शांत करने की कोशिश की. हालांकि जगमोहन चुनाव हो गए. मीणा ने हार के लिए पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. मीणा लगातार एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 859 एसआई पदों को भरने के लिए रिक्तियां घोषित की गई थीं. 


मामले में अब तक 150 लोग गिरफ्तार


मामले में गड़बड़ी सामने आने पर 50 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के दो सदस्यों सहित कुल 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की थी. एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने या न करने का निर्णय लेने के लिए एक अक्टूबर 2024 को छह मंत्रियों की मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गई थी. मामले की जांच राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) द्वारा की जा रही है.


ये भी पढ़ें: जालौर में तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू होकर पलटी कार, हादसे में दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम