Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों हत्यारे चंडीगढ़ से गिरफ्तार, राजस्थान और दिल्ली पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई
Sukhdev Singh Gogamedi Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में राजस्थान पुलिस की SIT ने दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से पकड़ा है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद जयपुर से लेकर जोधपुर, बीकानेर समेत कई जिलों में राजपूत समाज जोरदार प्रदर्शन कर रहा था. इसके चलते पुलिस पर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था. इस बीच इस हत्याकांड की जांच कर रही राजस्थान पुलिस की SIT को बड़ी सफलता मिली है. SIT ने दिल्ली पुलिस की मदद से गोगामेड़ी के हत्यारों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से दबोच लिया है. इस बारे में ADG क्राइम दिनेश एमएन ने जानकारी दी.
फिलहाल, SIT दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ से पकड़कर जयपुर ला रही है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार रविवार यानी आज SIT इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है, जिसके बाद पूरी वारदात का खुलासा किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की इस मामले में आगे की जांच भी जारी है, जिससे हो सकता है कि इस हत्याकांड में अभी कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड | दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपियों को दिल्ली लाया जा रहा है: दिल्ली… pic.twitter.com/0oXKkxbPuj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
एक युवक की पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. मामले में पुलिस ने पुलिस के अनुसार नितिन फौजी के लिए जयपुर में पूरी व्यवस्था रामवीर ने की थी. उन्होंने बताया कि ये दोनों दोस्त हैं. वारदात के बाद रामवीर ही आरोपी नितिन और रोहित को मोटरसाइकिल पर लेकर बगरू टोल प्लाजा से आगे गया और उन्हें राजस्थान रोडवेज की एक बस में बैठाया था. पुलिस के अनुसार इस मामले में रामवीर और एक अन्य संदिग्ध आरोपी से पूछताछ की जा रही है.