Kota News: सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वालों पर सख्त हुई पुलिस, खनन माफिया पर कार्रवाई
Rajasthan News: शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में बैठक ली.इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध खनन,परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
Rajasthan Police News: कोटा पुलिस अब अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों पर सख्त होती जा रही है.पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. और सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया है.अब अवैध खनन और उसके काम में लिए जाने वाले परिवहन भर भी अब कोटा शहर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.शहर पुलिस अधीक्षक ने एक बैठक आयोजित कर सभी थानाधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
थानाधिकारी देंगे अवैध खनन की जानकारी
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सभी पुलिस अधिकारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में बैठक ली.इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध खनन,परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं और अपराधियों को फॉलो करने वाले लोगों को चिन्हित कर समझाईश देने के साथ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.सभी थानाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन,परिवहन की गतिविधियां संचालित न होने पाए हैं.उन्होंने अवैध खनन के क्षेत्र को चिन्हित कर खनिज,वन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.इसके साथ ही उन वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो अवैध खनन के लिए काम में लिए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार पर होगी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर अपराधिक गतिविधियों को बढा-चढाकर पेश करने वाले अथवा अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों को फोलो करने वाले युवाओं की समझाइश करने और कानूनन कार्रवाई करने के निर्देश दिए.एसपी शरद चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को फैलाकर समाज में भ्रांति फैलाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जाए और जो नहीं मान रहा उस पर कार्रवाई की जाए.
कोटो में इतने वाहनों पर हुई कार्रवाई
महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर की ओर से जारी निर्देशों की पालना में शनिवार को शहर पुलिस द्वारा अवैध खनन,परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी के 10-ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, पत्थर के 13 ट्रैक्टर ट्रॉली और मिट्टी का एक डंफर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर कुल 29 वाहन वन,खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया. इनमें से पांच वाहनों से जुर्माना राशि दो लाख 29 हजार वसूल की गई.
ये भी पढ़ें