Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में देशभर से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट की सुरक्षा से लेकर उनकी सेहत तक का ध्यान रखा जाता है. यहां एक कॉल पर पुलिस की स्टूडेंट सेल के अधिकारी और कर्मचारी दौड पड़ते हैं और कुछ ही मिनटों में बच्चों के दरवाजे पर दस्तक दे देते हैं. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए अभय कमांड सेंटर में गठित स्टूडेंट सेल द्वारा द्वारा 6 महीने में प्राप्त 707 शिकायतों में से 697 का निस्तारण किया गया और मौजूदा समय में सिर्फ 10 बाकी है.


पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि कोटा में कोंचिग कर रहे स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान कर उनसे सहज बातचीत करने के लिए स्टूडेंट सेल का 22 जून 23 को अभय कमांड सेंटर में विधिवत शुभारम्भ किया गया. सेल की टीम द्वारा प्रतिदिन स्टूडेंट्स के बीच जाकर उनके समस्याओं का समाधान किया जाता है. साथ ही गेटकीपर के रूप में डिप्रेश और डिमोटिवेट स्टूडेंट्स की पहचान कर उनको आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. स्टूडेंट सेल की टीम द्वारा कई स्टेक-हॉल्डर्स को ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान के लिए सतत प्रशिक्षण दिया जाता है. कोटा में सुसाइड को रोकने के लिए यह सेल कारगर साबित हो रहा है.


आईजी की देखरेख में काम करती है पुलिस स्टूडेंट सेल
शहर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने सेल को कई संसाधन उपलब्ध कराए. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट सेल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर दिनेश एम.एन. के निर्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा के सुपरविजन में काम करती है. स्टूडेंट सेल के प्रभारी ठाकुर चन्द्रशील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सी.बी. रेंज सेल कोटा और टीम द्वारा समय-समय पर स्टेक-हॉल्डर्स, स्टूडेंट्स, अविभावकों कोचिंग शिक्षकों, मनोचिकित्सकों, काउंसलर से बात कर मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं के लक्षणों की पहचान कर उनके समाधान के लिए प्रयास किए जाते है.


स्टूडेंट्स से नियमित बातचीत होती है
समय-समय पर कोचिंग छात्र कल्याण से संबंधित अध्ययन रिपोर्ट भी तैयार की जाती है. स्टूडेंट सेल की टीम द्वारा सप्ताह में कोचिंग संस्थानों हॉस्टलों, पीजी, मेस में जाकर स्टूडेंट्स से बात की जाती है. स्टूडेंट सेल की टीम द्वारा छात्रों के मार्गदर्शन और मोटिवेशन के लिए समय-समय पर मोटिवेशनल कार्यशाला भी आयोजित की जाती है. मेंटल हेल्थ की समस्या से पीड़ित छात्र/छात्राओं की पहचान के लिए दरवाजे पर दस्तक अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक पीजी मालिक और हॉस्टल वार्डन को रात में सोने से पहले प्रत्येक कमरे पर दस्तक देकर स्टूडेंट्स से उनका कुशलक्षेम पूछने की हिदायत दी जाती है. स्टूडेंट सेल द्वारा कोचिंग छात्र/छात्राओं से सहज बातचीत कर उनके समस्याओं के निराकरण के लिए कोचिंग कैम्पस 24 घंटे हेल्पलाइन नम्बर 8764520409/109530442778 के बारे में जानकारी देकर बैनर चिपकाए जाते हैं.


डिप्रेशन के 82 मामले आए 
स्टूडेंट सेल की टीम द्वारा कोचिंग स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए किए गए प्रयासों के क्रम डिप्रेशन वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया, जिनकी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से और काउंसलर की सहायता से काउंसलिंग करवायी गयी. अब तक डिप्रेशनऔर डिमोटिवेट से संबंधित 82 मामले संज्ञान में आये है, जिसमें सभी 82 मामलों का निस्तारण करवाया जा चुका है. स्टूडेंट सेल की अधिकतर शिकायतें सिक्युरिटी मनी/रिफंड से संबधित होती है जिनका समय पर निस्तारण करवाया जा रहा है. 


697 समस्याओं का हुआ निस्तारण  
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल कोटा और प्रभारी स्टूडेंट सेल स्टूडेंट ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि 22 जून 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सिक्युरिटी मनी/रिफण्ड से सम्बन्धित 420 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 410 का निस्तारण किया गया. वहीं छेड़छाड़/आपत्तिजनक टिप्पणी संबंधी 9 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण किया गया. चोरी संबंधी 11 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण किया गया. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी संबंधी 25 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण किया गया. लड़ाई- झगड़ा संबंधी 74 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण किया गया. डिप्रेशन और डिमोटिवेट से संबंधित 82 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण किया गया. मेस और अन्य 86 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनका भी निस्तारण किया गया.


ये भी पढ़ें: MP News: 'जब भी मेरी जरूरत हो...' शिवराज सिंह चौहान के नए घर का नाम 'मामा का घर', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट