SI Exam Paper Leak: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज जयपुर की एसओजी की टीम पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड हर्षवर्धन को लेकर भरतपुर पहुंची. SOG की टीम ने हर्षवर्धन को साथ लेकर आगरा- जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित भरतपुर के सारस चौराहे पर नक्शा मौका भी बनवाया.
क्योंकि धौलपुर - आगरा की तरफ से आने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले सारस चौराहे पर पहुंचते हैं. जिसके बाद उन्हें किस-किस सेंटर पर भेजा गया. इसको लेकर हर्षवर्धन से पूछताछ की, और नक्शा मौका बनवाया. इसके साथ ही हर्षवर्धन की जांच की.
पहले भी पहुंची थी एसओजी टीम भरतपुर
पेपर लीक मामले की जांच करते हुए एसओजी की टीम पहले 29 फरवरी को पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी हर्षवर्धन की ससुराल उच्चैन थाना इलाके के मिलकपुर गांव पहुंची थी. जहां SOG की टीम ने हर्षवर्धन के साले मनोज मीणा से पूछताछ की थी. उनके आवास से कुछ जरुरी दस्तावेज जब्त किए गए थे. इसके अलावा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर की फोटो कॉपी भी वहां से बरामद की गई थी.
क्या कहना है एसओजी अधिकारी का
एसओजी के DSP शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि पेपर लीक को लेकर बड़े स्तर पर तफ्तीश चल रही है. भरतपुर में जांच कर रहे हैं हर्षवर्धन ने कहां-कहां नक़ल करवाई है. सब इंस्पेक्टर के पेपर के लिए कई अभ्यर्थियों के यहां सेंटर डलवाए थे.
एसओजी टीम के डीएसपी ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन को पेपर लीक के मामले में अनुसंधान के लिए भरतपुर लेकर आये हैं. इस मामले पर बड़े स्तर पर तफ्तीश चल रही है. जांच कर रहे हैं कहां-कहां हर्षवर्धन ने नक़ल करवाई है. सब इंस्पेक्टर के लिए कई अभ्यर्थियों के आरोपी ने सेंटर भरतपुर लगवाए थे. जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का एलान, वैभव गहलोत को यहां से मिला टिकट