Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी जिले की डाबी थाना पुलिस (Police) ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने डेढ़ करोड़ की लागत का डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने दो तस्करों (Smuggler) को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे 3500 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है. पुलिस की टीम ने ट्रक, पिकअप और गोदाम से करीब 175 कट्टे बरामद किए हैं जिन में डोडा चुरा भारी मात्रा में पकड़ा गया है. पुलिस नशे के तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है की आरोपी एमपी से राजस्थान में नशे की चीजे लाते थे और यहां सप्लाई करते थे जिस पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.


पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया की बुधवार को पटपड़िया रोड गणेश मंदिर के पास पहुंच कर नाकाबंदी की हुई थी. तभी डाबी की तरफ से एक पिकअप आई जिसको हाथ का इशारा देकर रोकना चाहा तो पिकअप ड्राईवर ने नाकाबंदी तोड़ दी और भागने लगा. पुलिस ने जब उसका पीछ किया तो पिकअप ड्राइवर पिकअप को लेकर पुरानी गैस गोदाम डाबी की चारदीवारी के अन्दर ले गया. तभी पिकअप में से तीन बदमाश उतर कर भागने लगे जिनमें से दो बदमाशों को जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडा तथा एक आरोपी भागने में सफल रहा. इस पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम श्रवण पुत्र मोहनलाल धाकड उम्र 22 साल निवासी एमपी, विनोद पुत्र जमनालाल धाकड उम्र 21 साल निवासी एमपी को गिरफ्तार किया गया. 


गोदाम में भी मिला डोडा चूरा, ट्रक में भी मिला 
सीआई महेश कुमार ने बताया की पिकअप का पीछा करते करते पुराने गैस गोदाम पहुंचे तो गैस गोदाम के पीछे तलाशी की गई. गैस गोदाम की चारदीवारी के अंदर बीच में बने हुए गोदाम के पीछे एक ट्रक खडा हुआ नजर आया. जिसमें से दो आरोपी पुलिस जाप्ते को देखकर दीवार फांद कर खेतों में भाग गये. जिनको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल हुए. तलाशी लेने पर पिकअप के के अन्दर काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए मिले. जो कुल 63 प्लास्टिक के कट्टे में डोडा चूरा भरा हुआ है था.


वहां खड़े ट्रक के डाले को खोल कर चेक किया तो आगे 27 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टे व पीछे 70 सफेद प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए मिले. सफेद कट्टों में अजवाइन का भूसा भरा हुआ मिला तथा काले रंग के कुल 27 कट्टों में डोडा चूरा मिला.


गैस गोदाम के अन्दर एक कमरे में अंदर काले रंग के कट्टे भरे हुए मिले जिन्हें बाहर निकाल कर चेक किया तो कुल 85 प्लास्टिक कट्टे डोडा चूरा के मिले. कुल मिलाकर पुलिस ने नाकेबंदी में पकड़ी पिकअप और गोदाम से मिले ट्रक व गोदाम में से 3700 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. 


एमपी से राजस्थान में होती है तस्करी 
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की वे एमपी के नीमच से नशे की सामग्रियों को राजस्थान में सप्लाई करने के लिए लाते थे और यहां स्टॉक जमा कर तस्करी करते थे. इन तस्करो ने बताया की उनके साथ बड़ा गिरोह साथ में है जो तस्करी करवाता है. डाबी क्षेत्र में तस्करी के लिए गोदाम का सहारा लिया हुआ था. एमपी से नशे का जखीरा लेकर गोदाम में स्टॉक करते थे और यहां से तस्करी होती थी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: राजस्थान में करौली दंगे और ईआरसीपी को लेकर सियासी पारा तेज, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने


Water Problem: राजस्थान में विकराल हुई पानी की समस्या, आपदा प्रभावित घोषित किए गए 10 जिले