Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में दो पक्षों के बीच जमकर बनाल मच गया. सोमवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई. यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहराने से शुरू हुई. इस घटना के बाद दोनों समुदायों में आधी रात को भीषण पथराव हो गया. वहीं इस हिंसा में कई लोग चोटिल हुए थे. अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इन आरोपियों से पूरे घटना को लेकर पूछताछ शुरू करेगी. वहीं इस हिंसा पर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस घटना में लूटपाल के इलाके से आसपास के लोगों ने ही हमला किया था.


झंडा फहराने को लेकर हुई हिंसा
जोधपुर में सोमवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई. यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहराने से शुरू हुई. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और तनातनी इतनी बढ़ी कि आधी रात को भीषण पथराव हो गया. वहीं इस पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं. इस हिंसा में एक छोटी बच्ची के साथ मारपीट का मामला भी सामना आया था वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी गई.


आधी रात इंटरनेट सेवाएं बंद


घटना के बाद जोधपुर जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बता दें कि रात 1 बजे से जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं ठप हैं. जोधपुर के डिविजनल कमिश्नर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में पूरे जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. वहीं आज ईद भी मनाई जानी है, इससे पहले इस तरह के बवाल से प्रशासन के पसीने छूट गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप


Eid ul-Fitr 2022: राजस्थान के अलवर में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार, लोगों ने दी एक-दूसरे को बधाई