Rajasthan Police Help Pregnant Woman: राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले में पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया. महिला को जिस स्कूटी से अस्पताल ले जाया जा रहा था वो रास्ते में खराब हो गई थी. पुलिस के अनुसार देर रात 2.30 बजे एक गर्भवती महिला, अन्य महिला और पुरुष के साथ स्कूटी से अस्पताल जा रही थी, इसी दौरान रेलवे फाटक पर स्कूटी बंद हो गई तभी वहां से गुजर रहे पुलिस के रात्रिकालीन गश्त दल ने अपनी जीप से महिला को अस्पताल पहुंचाया.


अधिकारी ने की पुलिसकर्मियों की सराहना 
सदर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मनीराम ने कहा कि, ''महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी हमने तुरंत उनको जीप में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उन्हें स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया.'' पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने पुलिस टीम के इस काम को मानवता का उदाहरण बताते हुए उनकी सराहना की है. उन्होंने कहा कि टीम ने बिना कोई देरी किए गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया, जच्चा और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं.


ये भी पढ़ें:


Alwar case में आया नया मोड़, नाबालिग के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पुलिस डाल रही है दबाव


Rajasthan: सीएम गहलोत ने Budget को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जरूरी है सभी वर्गों की सक्रिय और समान भागीदारी


राजस्थान की नई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, कहा- समझती हूं आमजन का दर्द