Rajasthan News: राजस्थान के करौली में हिंदू नववर्ष के दौरान हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद सरकार ने आगामी दिनों में होने वाले शोभायात्रा रैलियों को लेकर आदेश निकालकर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी चप्पे-चप्पे पर तैनाती के साथ रूट मार्च किया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन की सहायता से मॉनिटरिंग की जा रही है. शोभायात्रा निकलने वाले रूट की छतों का सर्च अभियान चलाया जा रहा है.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट आईपीएस रंजीता शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि आगामी दिनों में धार्मिक पर्व और शोभायात्रा के आयोजन होने हैं उसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से चाक चौबंद व्यवस्था में जुटा हुआ है. वहीं ड्रोन की सहायता से शोभा यात्रा निकलने वाले रूट की छतों की सर्च की जा रही है. जहां कहीं संदिग्ध वस्तु ड्रोन में दिखाई देती है तो उसको हटाया जा रहा है. साथ ही रूठ किसी तरह की कोई व्यवधान या लंबे समय से खड़े कोई वाइकल है तो उनको भी हटाया जा रहा है रूट क्लियर कर दिया गया है. साथ ही किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है. 


Rajasthan के अलवर में 7 मई तक धारा 144 लागू, बीजेपी सांसद ने कहा- सरकार को शासन करने का अधिकार नहीं


रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान आरएसी की बटालियन, क्यूआरटी टीम, सभी पुलिस थानो के को लगाया गया है. शोभा यात्रा के रूट को क्लियर किए जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई जगह नाके बनाए गए हैं जवानों की तैनाती रहेगी.  जोधपुर शहर से रामनवमी की शोभायात्रा संकरी गलियों से होकर निकलेगी इसको लेकर पुलिस ने तय किया है कि कई फोटो पर भी जवानों को तैनात किया जाएगा. वहीं 8 से 10 ड्रोन लगातार शोभा यात्रा के दौरान हर हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखेंगे अभी दो ड्रोन से रूट की मॉनिटरिंग की जा रही है.