Rajasthan Poster Politics: सीएम गहलोत के होर्डिंग की सुरक्षा में जुटी पुलिस, सूबे में शुरू हुई 'पोस्टर पॉलिटिक्स', जानें क्या है बड़ी वजह
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है. जिसके लिए जयपुर में सरकार की योजनाओं के होर्डिंग-पोस्टर लगे देखे जा सकते हैं.
Jaipur News: राजस्थान शायद पहला राज्य है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के होर्डिंग की भी पुलिसकर्मी सुरक्षा कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार सूबे में सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है. प्रदेश के लगभग हर छोटे-बड़े शहर में कांग्रेस सरकार की योजनाओं के होर्डिंग-पोस्टर लगे देखे जा सकते हैं. इसी तरह का एक पोस्टर सरकार ने राजधानी जयपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने गांधी सर्किल पर लगाया है. इसकी सुरक्षा में पुलिस भी तैनात की है.
कितना महत्वपूर्ण है गांधी सर्किल
गांधी सर्किल वीआईपी एरिया में होने के साथ ही वीआईपी रूट पर स्थित है. इस सर्किल का घुमाव बड़ा होने से तेज स्पीड में चलने वाली गाड़ियों की गति भी यहां धीमी करनी होती है. ऐसे में वाहन सवार व्यक्ति की नजर हर एक हार्डिंग पर जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां लगे होर्डिंग की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.
Rajasthan News: कौन हैं राजस्थान हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस पंकज मिथल, जानें पूरी डिटेल
इसलिए पहरा दे रही पुलिस
प्रचार-प्रसार की दृष्टि से गांधी सर्किल महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में यहां आए दिन कोई भी व्यक्ति बधाई संदेश या अन्य अवसर पर संदेश पोस्टर चिपका जाते हैं. पोस्टर की भरमार होने से सरकार के मुखिया की तस्वीर और संदेश छुप जाते हैं. कई मर्तबा तो पोस्टर फाड़ दिए जाते हैं, या बदरंग सा नजर आता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर इस सीएम का चेहरा लगे इस सरकारी होर्डिंग की सुरक्षा में पुलिस तैनात की है. क्षेत्र के गांधी नगर थाने से हर समय इसकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.
सादा वर्दी में तैनात हैं पुलिसकर्मी
होर्डिंग की सुरक्षा को लेकर किसी को कोई शक न हो, इसलिए यहां तैनात पुलिसकर्मी सादा वर्दी में रहते हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कभी होर्डिंग के इर्द-गिर्द तो कभी सामने बने बस डिपो की कुर्सी पर बैठे रहते हैं. सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी बदलने या कोई जरूरी कार्य के दौरान जाने पर ट्रैफिक पुलिस इस होर्डिंग का ध्यान रखती है ताकि इसे कोई नुकसान न पहुंचा सके.
सीएम के होर्डिंग पर हमलावर
राजधानी में लगे मुख्यमंत्री के होर्डिंग की सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी सीएम गहलोत पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने निशाना साधते हुए इस बात पर हैरानी जताई कि प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने की बजाय सीएम ने पुलिस को अपने पोस्टर की सुरक्षा में लगा रखा है. उन्होंने कहा कि "राजस्थान के इतिहास में इतना असुरक्षित मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा होगा. ये नजारा देखकर तो बिनोद भी हैरान है, अपराध कैसे रुकेंगे, मुख्यमंत्री तो बस अपने पोस्टर के लिए परेशान हैं." बीजेपी आईटी विभाग के सह संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने कहा कि "क्या इसलिए क्यूंकि, साब को खतरा है कि आलाकमान कहीं रातों-रात आकर पायलट का होर्डिंग ना चस्पा करवा दे."