Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों सियासी उठापटक का दौर चल रहा है. इस बीच सीएम गहलोत ने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से आवास पर मुलाकात की फिर मीडिया के सामने आकर माफीनामे की बात से लगा कि कांग्रेस में मचे घमासान में अब विराम लगभग लग गया है. साथ ही पार्टी की ओर से नेताओं को नसीहत वाली चिट्ठी भी देर शाम जारी कर दी गई. इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेताओ के कई वीडियो वायरल हुई. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सियासी हलचल गर्म होने के आसार हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल ये वीडियो राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के ऑफिस का हो सकता है. वीडियो में पायलट गुट के खिलाड़ी लाल बैरवा उनके रूम से बाहर निकलते दिख रहे हैं और अजय माकन कुर्सी पर बैठे हैं. माकन के सामने वाली कुर्सी पर एक शख्स बैठा नजर आ रहा है, जिन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, "सीएम गहलोत की ओवर स्मार्टनेस ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा..." और इतना कह हाथों से संकेत देते हैं, जिसे समझें तो मटियामेट करना कहा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
अजय माकन पर लग रहे आरोप
वहीं उधर, गहलोत खेमे के मंत्री व नेताओ की ओर से अजय माकन पर सीएम गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए जा रहे हैं दरअसल, गहलोत बनाम पायलट खेमे की लड़ाई में माकन के ऊपर पक्षपात का आरोप लगता रहा है. गहलोत कैंप का आरोप है कि माकन पायलट के हित में काम करते हैं. गहलोत समर्थकों का कहना है कि 26 सितंबर को सीएलपी मीट में प्रदेश प्रभारी अजय माकन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ करने की कोशिश के तहत आए थे. जिसका विधायकों ने विरोध किया और अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए.
ये भी पढ़ें