Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी नेता कांग्रेस और राजस्थान सरकार पर चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं. जहां पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी पर तंज कसा था. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी चुटकी ली. उन्होंने रविवार रात कहा कि राज्य में 2023 विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इतनी अनिश्चितता तो भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी नहीं थी जितनी कांग्रेस में नेता को लेकर है.
'2023 के रूझान आने शुरू'
पूनियां ने ट्वीट किया, "रूझान आने प्रारंभ. 2023 में जय भाजपा-तय भाजपा. इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है. विधायकों की बैठकें अलग चल रही है, इस्तीफों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है. ये क्या राज चलाएंगे, कहां ले जाएंगे ये राजस्थान को, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को."
ये दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस सियासी घमासान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, "यह 'नाटक' नहीं होना चाहिए, इस नाटक के साथ काफी है. कभी होटलों में दिनों तक रुकते हैं, तो कभी सरकार चलाने वाले नेता किसी और पार्टी में चले जाते हैं, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता." उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान का राजनीतिक घटनाचक्र सरकार की अस्थिरता की ओर संकेत करता है. इस सरकार का जन्म अंतर कलह से हुआ और दुर्भाग्य से अंतर कलह अब भी चल रही है. पहली बार बहादुर विधायकों ने अपने आलाकमान को ललकारा है.
ये भी पढ़ें