Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में पायलट के नेतृत्व के सुर उठने लगे हैं. दरअसल जोधपुर में अलग- अलग जगहों पर सचिन पायलट के समर्थन में पोस्टर लगे दिखाई दिए. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इन होर्डिंग्स के काफी मायने हैं.


जोधपुर में कई स्थानों पर 'सत्यमेव जयते, नए युग की तैयारी' लिखकर कांग्रेस विधायक सचिन पायलट की तस्वीर वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स में साफ दर्शाया गया है कि कुछ स्थानीय हैं जो प्रदेश में अब सचिन पायलट का नेतृत्व चाहते हैं. 


 




गतिरोध दूर करने में जुटे नेता
वहीं रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थित विधायकों द्वारा विधायक दल की बैठक से पहले अपने इस्‍तीफे विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी पी जोशी को सौंप दिए थे. वहीं अब अब पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य में गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर में ही हैं. गहलोत के वफादार माने जाने वाले विधायक राज्‍य में सच‍िन पायलट को अगला मुख्‍यमंत्री बनाए जाने की अटकलों से नाराज हैं.


नहीं हुई बैठक
दरअसल कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्‍यमंत्री निवास में होनी थी, लेकिन इससे पहले ही गहलोत के वफादार माने जाने वाले विधायक संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक करने के बाद जोशी के आवास पर पहुंचे और अपने इस्‍तीफे उन्‍हें सौंप दिए. वहीं, खड़गे, माकन, गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री पायलट एवं कुछ अन्य विधायक देर रात तक मुख्‍यमंत्री आवास में इंतजार करते रहे और बाकी विधायकों के नहीं आने से विधायक दल की बैठक आखिरकार नहीं हो सकी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress Political Crisis: अजय माकन बोले- MLA नहीं चाहते पायलट CM बनें, गहलोत गुट ने तोड़ा अनुशासन, सोनिया को सौपेंगे रिपोर्ट


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी हालात पर बीजेपी की चुटकी, राजेंद्र राठौड़ ने बताया 'नाटक'