Rajendra Gudha on Sachin Pilot: राजस्थान कैबिनेट में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और विधायक इंद्राज गुर्जर ने एक बार फिर धर्मेंद्र राठौड़ और विजय बैंसला पर हमला बोला है. बीते बुधवार को जयपुर में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. मंत्री गुढ़ा ने कहा कि मंगलवार को हमारी मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में हुई. हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा 'का सबसे बेहतरीन स्वागत राजस्थान में होगा. 


यात्रा के विरोध के पीछे वो लोग हैं, जिन्हें सचिन पायलट के कद से परेशानी है. जिनको नोटिस दिया गया है, उनपर कार्रवाई हो या तो क्लीनचिट दी जाए. गुढ़ा ने कहा कि बहुत जल्द ही फैसला हो जाएगा. राहुल की यात्रा का विरोध किस हिसाब से विजय बैंसला कर रहे हैं यह समझ से परे है. उन्हें किसी के लिए हथियार नहीं बनना चाहिए. गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट को चारों तरफ से 'अभिमन्यु' की तरह घेरा जा रहा है और इन्हें शकुनि का रोल नहीं करना चाहिए. वहीं विधायक इंद्राज गुर्जर ने भी भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने की बात कही.


गुढ़ा ने धर्मेंद्र राठौड़ की ली 'चुटकी'
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ की चुटकी ली है. उन्होंने कहा 'धर्मेंद्र न तो विधायक हैं और न ही मंत्री हैं. संगठन में उनका कोई रोल नहीं है. वो बस मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी हैं. उन्हें टारगेट न बनाया जाय. गुढ़ा ने कहा कि विजय बैंसला घंटों धर्मेंद्र राठौड़ के पास बैठते हैं. उनकी मीटिंग चलती है. शांति धारीवाल, महेश जोशी की करनी धर्मेंद्र राठौड़ के सिर पर नहीं डाली जानी चाहिए. उन्हें विधान सभा और लोकसभा का टिकट तो पार्टी ने दिया और सारी बातों में उन्हें टारगेट करना ठीक नहीं है.


पायलट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश ठीक नहीं
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, 'राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' का विरोध करना विजय बैंसला का फैसला नहीं है. इसके पीछे कोई और है. कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना. राहुल की यात्रा का विरोध करके विजय बैंसला एक बड़ा खड्यंत्र रच रहे हैं. सचिन पायलट को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें वो सफल नहीं होंगे. लाखों की संख्या में पूरी कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेगी. झालावाड़ से लेकर अलवर तक इस यात्रा को सफल किया जायेगा. कोई आंच नहीं आने दिया जायेगा.


रिमोट कण्ट्रोल से चल रहे विजय बैंसला
विराट नगर के कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा जब से विजय बैंसला के पिता कर्नल किरोड़ी बैसला का निधन हुआ तब से विजय को कोई और चला रहा है. रिमोट कंट्रोल से वो चल रहे हैं. पता नहीं किसके नेता के कहने पर काम कर रहे हैं. यह बात समझ से परे है. इंद्राज ने यह भी कहा कि खुद का दिमाग नहीं चला रहे हैं विजय बैंसला. इंद्राज ने कहा कि जिस तरीके से पुष्कर में सचिन पायलट को बदनाम करने की साजिश की गई उसका भी जनता ने भंडाभोड़ किया है.


यह भी पढ़ें: