Rajasthan Political Crisis: कांग्रेसी खींचतान के बीच जानिए किस राजनीतिक दल के पास है कितने विधायक? विधानसभा में क्या है स्थिति
Rajasthan में Congress विधायकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से भी मिलने से इनकार कर दिया.
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक संकट उभर आया है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार माने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी के एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के तहत इस्तीफा देना था. इस बीच पार्टी में यह सवाल उठा कि आखिर नया सीएम कौन होगा. समझा जाता है कि पार्टी हाईकमान सचिन पायलट को सीएम बनाने के पक्ष में है. वहीं विधायक इस मुद्दे पर बागी हो गए. करीब 80 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.
इतना ही नहीं पार्टी विधायकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से भी मिलने से इनकार कर दिया. इन सबके बीच सचिन पायलट चुप्पी साधे हुए हैं और पार्टी पर्यवेक्षक, सोमवार दोपहर तक दिल्ली आएंगे और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे.
इस कांग्रेसी खींचतान के बीच आइए हम आपको राजस्थान विधानसभा में दलवार स्थिति बताते हैं.
- कांग्रेस – 108
- बीजेपी – 71
- निर्दलीय – 13
- आरएलपी – 3
- सीपीएम - 2
- बीटीपी - 2
- आरएलडी - 1
यानी कुल 200 सीट का 54 फीसदी कांग्रेस, 35.5 फीसदी बीजेपी, निर्दलीय 6.5 फीसदी, आरएलपी 1, बीटीपी 1, रालोद 0.5 और सीपीआईएम के हिस्से में 1 फीसदी है.
दूसरी ओर राजनीतिक समीकरण की बात करें तो यहां - एससी 18 %, एसटी 14 % (मीणा 7 %) और मुस्लिम 9 % हैं. वहीं 40 % ओबीसी, 5 % गुर्जर ,10 % जाट, 4 % माली हैं. इसके अलावा राज्य में सवर्ण 19 फीसदी हैं. इसमें ब्राह्मण 7 %, राजपूत 6 %, वैश्य 4 % और अन्य 2 % हैं.