Rajasthan Politics: 'कांग्रेस ने देश के साथ गद्दारी की है', CM गहलोत के बयान पर BJP महामंत्री मदन दिलावर का पलटवार
Rajasthan News: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में प्रवेश होने से पहले वहां की राजनीति गरमा गई. सीएम अशोक गहलोत के बायन पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने पलटवार करते हुए आरोप लगाए.
Bharat Jodo Yatra News: भारत जोड़ो यात्रा कोटा में प्रवेश करने जा रही है, ऐसे में राजनैतिक बयानबाजियां भी पूरे परवान पर है, यहां अब गद्दार की जैसे भाषा का प्रयोग होने लगा है. पहले अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संघ को गद्दार और मुखबिरी करने वाला बताया. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और पूर्व समाज कल्याण मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कांग्रेस को ही देश का गद्दार बता दिया. उन्होंने यहां तक कहा कि इनके संबंध आतंकवादियों से रहे हैं. दिलावर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ गद्दारी की है.
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने सीएम अशोक गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि बीजेपी के लोगों ने आजादी की जंग में भाग नहीं लिया. यह लोग तो उस जमाने में अंग्रेजों की मुखबिरी किया करते थे, ये सब जानते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि एक भी नाम बता दो जिसने आजादी की जंग में भाग लिया हो, यह लोग हकीकत में मुखबिरी करते थे. उसके बाद राजनीति गर्मा गई और दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ गद्दारी की है. सेना द्वारा जीती हुई जमीन चीन और पाकिस्तान को दे दी. उन्होंने कहा कांग्रेस देश की गद्दार पार्टी है, जिसने बांग्लादेश की 3 बीघा जमीन बेच दी.
संघ और बीजेपी ने देश को बचा रखा है
दिलावर ने अपने बयान में कांग्रेस की जमकर आलोचना की और अपशब्द कहे. उन्होंने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बौखला गए हैं. उनमें सहनशक्ति नहीं है, उनकी कुर्सी जाती दिख रही है इसलिए घबराहट और हड़बड़ाहट में कुछ भी बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बयान देते शर्म नहीं आई, राष्ट्रीय सेवक संघ वह संगठन है, जिसने देश को बचा के रखा है. बीजेपी वो राजनीतिक पार्टी है जिसने देश को बचा के रखा है. अन्यथा आप लोगों ने तो बांग्लादेश की 3 बीघा जमीन को बेच दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना द्वारा जीती हुई हमारे देश की जमीन को भी दूसरे देश पाकिस्तान और चीन को दे दिया, यह देश को तोड़ने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि इनके आतंकवादियों से संबंध हैं और आतंकवादियों को सम्मान सूचक शब्दों से बुलाते हैं. सोनिया गांधी, बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे जाने वाले आतंकी के पक्ष में रात भर रोती हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि हमें देश में रहने में शर्म आती है.